Suryakumar-Yadav-Removed-From-T20-Captaincy

Suryakumar Yadav : आईपीएल 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, और ऐसा माना जा रहा है कि आगामी बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए बोर्ड एक नई रणनीति अपनाने जा रहा है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 कप्तान बने कुछ ही समय हुआ है, लेकिन अब बीसीसीआई उनकी जगह किसी और को कमान सौंप सकता है।

प्रदर्शन बना वजह, कप्तान बदलने की तैयारी?

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फॉर्म पिछले काफी समय से गायब है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था। भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर करीबी नजर रखी जा रही है। खासकर उन खिलाड़ियों पर, जो टी20 टीम की लीडरशिप का हिस्सा हैं।

चयनकर्ता अब ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते हैं, जो आगे बढ़कर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सके और अपने प्रदर्शन से औरों के लिए प्रेरणा बने। फिलहाल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस योजना में फिट नहीं बैठ रहे।

यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे के 5 रौबदार पुलिस अफसर, जिन्होंने मेरठ सौरभ हत्याकांड जैसे सुलझाए हजारों केस

Suryakumar Yadav की जगह यह दिग्गज होगा कप्तान!

ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई एक ऐसे खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए है, जो टीम को आक्रामक अंदाज में आगे ले जा सके। टी20 क्रिकेट के आधुनिक दौर को देखते हुए चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान के रूप में देख रहे हैं।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) न सिर्फ बेहतरीन रणनीतिकार हो, बल्कि खुद अपने प्रदर्शन से भी टीम को प्रेरित करते हैं। वो पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। इसी कारण हार्दिक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बेहतर विकल्प हैं।

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव?

भारत को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है, और ऐसे में कप्तानी में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। अगर बीसीसीआई यह फैसला लेता है, तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह हार्दिक कप्तान बनेंगे।

हालांकि, इस पर अंतिम फैसला IPL 2025 के प्रदर्शन और खिलाड़ियों की फिटनेस के आधार पर किया जाएगा, लेकिन इतना साफ है कि भारतीय टी20 टीम की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई किसी बड़े फैसले की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें-CSK के खिलाफ 3 विकेट चटका ऑटो ड्राइवर के बेटे की चमकी किस्मत, गंभीर टीम इंडिया में करवाएंगे डेब्यू