Suryakumar Yadav Will Announce His Retirement Soon
Suryakumar Yadav and Jay Shah

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया इस समेत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं। दोनों देशों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रंखला का पहला मुकाबला भारत ने 61 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया, जबकि दूसरे मैच में मेजबानों ने 3 विकेट से बाजी मारी। अब सीरीज का का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। मगर यह मैच शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

संन्यास लेने सूर्या?

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को अंतिम टी20 15 नवंबर को खेलना है। माना जा रहा है कि यह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के करियर का अंतिम टी20 इंटरनेशनल होगा और इसके बाद उन्हें सन्यांस की घोषणा करनी पड़ सकती है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान तो अब तक काफी समय रहे हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में उनके करियर के ऊपर खतरा मंडराने लगा है।

यह भी पढ़ेंIND vs SA: संजू-तिलक करेंगे ओपनिंग, सूर्या-रमनदीप-हार्दिक संभालेंगे मिडल ऑर्डर, तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग XI का ऐलान

सूर्या के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

34 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मुकाबले में 21 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टी20 में वे 4 रन बनाकर निपट गए। इससे पहले श्रीलंका दौरे और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में भी उनका का बल्ला खामोश रहा। भारत ने भले ही ये दोनों श्रृंखला जीत ली, लेकिन बतौर बल्लेबाज सूर्या के ऊपर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

जय शाह लेंगे एक्शन

Jay Shah

गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव के रूप में जय शाह का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। इसके बाद वे आईसीसी चैयरमेन का कार्यभार संभालेंगे। इसलिए माना जा रहा है कि जाते – जाते वे भारतीय क्रिकेट का कायाकल्प करना चाहेंगे और कुछ गंभीर कदम उठाएंगे। इसी क्रम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी पर भी गाज गिर सकती है।

यह भी पढ़ेंपर्थ टेस्ट के लिए हुआ भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी कमान

"