Suryakumar Yadav: टीम इंडिया इस समेत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं। दोनों देशों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रंखला का पहला मुकाबला भारत ने 61 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया, जबकि दूसरे मैच में मेजबानों ने 3 विकेट से बाजी मारी। अब सीरीज का का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। मगर यह मैच शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
संन्यास लेने सूर्या?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को अंतिम टी20 15 नवंबर को खेलना है। माना जा रहा है कि यह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के करियर का अंतिम टी20 इंटरनेशनल होगा और इसके बाद उन्हें सन्यांस की घोषणा करनी पड़ सकती है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान तो अब तक काफी समय रहे हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में उनके करियर के ऊपर खतरा मंडराने लगा है।
सूर्या के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन
34 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज के पहले मुकाबले में 21 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टी20 में वे 4 रन बनाकर निपट गए। इससे पहले श्रीलंका दौरे और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में भी उनका का बल्ला खामोश रहा। भारत ने भले ही ये दोनों श्रृंखला जीत ली, लेकिन बतौर बल्लेबाज सूर्या के ऊपर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
जय शाह लेंगे एक्शन
गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव के रूप में जय शाह का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। इसके बाद वे आईसीसी चैयरमेन का कार्यभार संभालेंगे। इसलिए माना जा रहा है कि जाते – जाते वे भारतीय क्रिकेट का कायाकल्प करना चाहेंगे और कुछ गंभीर कदम उठाएंगे। इसी क्रम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी पर भी गाज गिर सकती है।
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट के लिए हुआ भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी कमान