Suryakumar Yadav: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का अब तक का सफर अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक तीन में से तीम मुकाबलों में जीत हासिल की है। पिछले मैच में उन्होंने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। अंक तालिका की अगर बात करें तो टीम इंडिया (Team India) तीन मैचों में तीन जीत सहित कुल 6 अक लेकर प्वॉइंट्स टेबल के शिखर पर मौजूद है। अगला मैच वह बांग्लादेश के विरुद्ध खेलेंगे। यह मैच 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अंतिम-11 में शामिल किया जाएगा!
बांग्लादेश के खिलाफ मिलेगा सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को मौका!
महाराष्ट्र के पुणे में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अपनी जीत की लय का बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि भारत उन्हें हल्के में नहीं लेंगे। एशिया कप 2023 में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को मात दी थी। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हो सकता है। श्रेयस अय्यर जिनका यह टूर्नामेंट अब तक उतना अच्छा नहीं गुजरा है, उनकी जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को शामिल किया जा सकता है। दरअसल इंडियन टीम के बॉलिंग कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर पारस म्हाम्ब्रे ने सूर्या के चयन को लेकर कहा,
“हर कोई कह रहा है कि सूर्या को खेलना चाहिए, वह मैच विनर हैं। उस बल्लेबाज़ के लिए गेंदबाज़ी करना और फ़ील्ड सेट करना बहुत कठिन है।”
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ठोका था अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मॉडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। बाउंड्री के चारों तरफ शॉट खेलने की उनकी खासियत के चलते उनको मिस्टर 360 भी कहा जाता है। भारतीय टीम के लिए उन्होंने टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर के दिखाया है। हालांकि वनडे में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। एशिया कप 2023 में भी उनकी जगह श्रेयस अय्यर को तरजीह दी गई। हालांकि सूर्या (Suryakumar Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में महज 37 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली थी। उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अब उन्हें विश्व कप 2023 में जल्द मैदान पर खेलते हुए देखा जा सकता है।
वर्ल्ड कप के बीच सैयद मुश्ताक खेलने पहुंचे विराट, पहले ही मैच में कटाई टीम की नाक