Suryakumar Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में फैंस को काफी सारे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है, जहां सभी टीमों को सीमित संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। उन्हें लगभग पूरी स्क्वाड नए सिरे से तैयार करनी होगी। इसी बीच मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
मुंबई इंडियंस छोड़ेंगे सूर्या
मुंबई इंडियंस के खेमे में आईपीएल 2024 के दौरान काफी उथल पुथल देखने को मिली थी। उन्होंने नीली जर्सी वाली टीम को 5 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी। इससे फैंस के साथ – साथ कथित रूप से कई खिलाड़ी भी नाराज थे। मगर अब इसी बीच खबर आ रही है धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अगले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस छोड़ने जा रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए बातचीत कर रही है।
यह भी पढ़ें : बर्थडे बॉय शुभमन गिल ने फैंस को दिया खास तोहफा, विश करने के लिए मोबाइल नंबर कर दिया पब्लिक, आप भी देखिए
आरसीबी के कप्तान बनेंगे सूर्या?
एबीपी न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाना चाहती है। इसलिए वे मुंबई इंडियंस के साथ उनके ट्रेड को लेकर चर्चाओं में है। इतना ही नहीं आरसीबी सूर्या के लिए कोई भी रकम देने के लिए तैयार है।
दरअसल, बेंगलुरु के वर्तमान कप्तान फाफ डु प्लेसिस अब 40 साल के हो चुके हैं। वे भले ही पिछले कुछ सीजन से लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन उनके आगे से प्रदर्शन पर भरोसा करने काफी मुश्किल है।
ट्रॉफी का सूखा करेंगे खत्म?
रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस लेने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। माना जा रहा है कि आरसीबी की उनमें दिलचस्पी की यह मुख्य वजह है। फ्रेंचाइजी चाहेगी कि सूर्या पिछले 17 वर्षों से चला आ रहा ट्रॉफी का सूखा खत्म करेंगे। आपको बता दें कि आरसीबी विराट कोहली समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बावजूद एक भी आईपीएल कि ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
यह भी पढ़ें : लंदन में बेटे अकाय को गोद में लेकर घूमते दिखे विराट और अनुष्का, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO