Suryakumar Yadav: श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। नीली जर्सी वाली टीम को अब अगले लगभग डेढ़ महीने तक कोई मैच नहीं खेलना है। वे अब सीधे 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में कई सीनियर भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने की योजना बना रहे हैं। टीम इंडिया के धाकड़ वाइट बॉल बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी मुंबई के लिए आगामी डोमेस्टिक सीजन में कुछ मैच खेलने वाले हैं।
डोमेस्टिक क्रिकेट खेलेंगे Suryakumar Yadav
33 साल के सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) के अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे। मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने जानकारी देते हुए बताया कि सूर्या टीम के लिए टूर्नामेंट के दूसरे मैच में हिस्सा लेंगे, जो तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन एकादश के खिलाफ खेला जाएगा।
एमसीए के अधिकारी ने बताया कि सूर्या भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं और वो जब भी उनके पास समय होता है तो वो मुंबई के लिए उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने बताया कि सूर्या रणजी ट्रॉफी के अलावा बुची बाबू, केएससीए गोल्ड कप में भी खेलेंगे।
यह भी पढ़ें : SL vs IND: लाइव मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज से भिड़े मोहम्मद सिराज, आंख दिखाने वाले कुसल मेंडिस को दिया मुंहतोड़ जवाब
टेस्ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं सूर्या
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 प्रारूप में टीम इंडिया के नए कप्तान बनाए गए हैं। वनडे क्रिकेट में भी वे खेल रहे हैं। मगर अब तक उन्हें भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह बनाना चाहेंगे। यही वहज है कि वे बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जो लाल गेंद से खेला जाता है।
सरफराज के अंडर खेलेंगे सूर्या
बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की टीम की अगुवाई युवा बल्लेबाज सरफराज खान करने वाले हैं। रेगुलर कप्तान अजिंक्य रहाणे अभी इंग्लैंड में रॉयल वनडे कप खेलने में व्यस्त हैं। जिसे देखते हुए सरफराज को कप्तान नियुक्त किया गया है। सूर्या ने भी साफ कर दिया है कि उन्हें सरफराज की कप्तानी में खेलने पर कोई परेशानी नहीं है।
यह भी पढ़ें : SL vs IND: सचिन और अजहरुद्दीन के शर्मनाक क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, 31 साल में तीसरी बार शर्मसार हुआ भारत