Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की रणनीति लगातार चर्चा में है। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर ऐसा मास्टरस्ट्रोक चल दिया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। ताज़ा Playing XI में उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन और स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर बैठा दिया है।
उनकी जगह टीम में दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन पर कप्तान ने बड़ा दांव खेला है। तो आइए जानते है कौन है ये दो खिलाड़ी…..
संजू- कुलदीप की हुई छुट्टी!

संजू सैमसन पिछले कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। वहीं, कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी पर भी सवाल उठ रहे थे, खासकर विदेशी पिचों पर उनकी लय उतनी असरदार नहीं दिखी। ऐसे में माना जा रहा है की सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम बैलेंस को देखते हुए बदलाव का फैसला ले सकते है।
यह भी पढ़ें: अगर एशिया कप हारा भारत, तो सूर्यकुमार यादव से छिनेगी कप्तानी, फिर ये खिलाड़ी होगा नया T20 कप्तान
इन दो खिलाड़ियों की हुई एंट्री
सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2025 में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शुभमन गिल और जीतेश शर्मा को मौका दे सकते है। गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है, उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर बैक टू बैक सेंचुरी जड़ी थी उनके इस दमदार प्रदर्शन के चलते ही उन्हें एशिया कप की स्क्वाड में शामिल किया गया है। और अब माना जा रहा है कि वह प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आएंगे।
वही जीतेश शर्मा की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2025 में आरसीबी के ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की प्लेइंग XI कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं IPS ANJALI ? कहां से की पढ़ाई, क्या है बैकग्राउंड, जिन्हें डिप्टी सीएम अजित पवार ने धमकाया