T10 League: अमेरिका में चल रहे यूएस मास्टर्स टी20 लीग (T10 League) में बीते दिन न्यूयॉर्क वॉरियर्स बनाम न्यू जर्सी ट्रिटंस मुकाबला खेला गया। इस धमाकेदार मुकाबले में न्यू जर्सी ट्रिटंस ने न्यूयॉर्क वॉरियर्स को 9 विकेटों से रौंद दिया। बता दें कि पहले खेलकर न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने 5 ओवर के खेल में 2 विकेट खोकर 84 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में न्यू जर्सी ट्रिटंस ने 4.4 ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। जेसी राइडर ने 12 गेंदों पर 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
न्यू जर्सी ट्रिटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

न्यूयॉर्क वॉरियर्स और न्यू जर्सी ट्रिटंस की टीमें कल यानि 20 अगस्त को यूएस मास्टर्स टी20 लीग (T10 League) में आमने-सामने थी। टॉस जीता था न्यू जर्सी ट्रिटंस के कप्तान गौतम गंभीर ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी न्यूयॉर्क वॉरियर्स की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 84 रन बनाए। उनकी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन शाहिद अफरीदी ने बनाए। इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 12 गेंदों पर 37 रन ठोके। वहीं अगर न्यू जर्सी ट्रिटंस की गेंदबाजी की अगर बात करें तो लियम प्लंकेट ने 2 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: मिचेल सेंटनर ने डाइव लगाकर एक हाथ से लपका शानदार कैच, बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का, वायरल हुआ VIDEO
गंभीर की टीम ने अफरीदी की टीम को बुरी तरह हराया

न्यूयॉर्क वॉरियर्स द्वारा कल यूएस मास्टर्स टी20 लीग (T10 League) में मिले 85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू जर्सी ट्रिटंस की शुरुआत बेहद दमदार रही। सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर ने 12 गेंदों का सामना करके 39 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके व 4 छक्के लगाए। उनके अलावा यूसुफ पठान ने 6 गेंदों में 16 व क्रिस बर्नवाल ने 10 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर न्यू जर्सी ट्रिटंस ने 4.4 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। न्यूयॉर्क वॉरियर्स की तरफ से जेरोम टेलर ने एक विकेट चटकाए। वहीं बेहतरीन पारी खेलने वाले जेसी राइडर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।