Team: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में कई अहम बदलाव देखने को मिलें है, जहां कई खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए चुना गया है और कई बड़े नामों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
आज हम अपने इस आर्टिकल में 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जो टी20 वर्ल्ड कप टीम (Team) में जगह पाना डिजर्व नहीं करते हैं, लेकिन इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें एंट्री दिलाई।
T20 वर्ल्ड कप Team में जगह नहीं डिजर्व करते ये 3 खिलाड़ी

1. सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टी20 टीम (Team) के कप्तान सूर्यकुमार यादव का है, पिछले साल रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर कई अहम सीरीज जीती है। लेकिन इस दौरान बतौर बल्लेबाज वे लगातार फ्लॉप साबित हुए है। इस साल उन्होंने टीम इंडिया के लिए 21 टी20 मैच खेले है, जिनकी 19 परियों में उन्होंने सिर्फ 218 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं निकली है।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव से छिनेगी कप्तानी की कुर्सी, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में आखिरी बार संभालेंगे टीम इंडिया की कमान!
2. वाशिंगटन सुंदर
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का है, सुंदर एक प्रभावशाली ऑलराउंडर है, लेकिन बीते कुछ समय से वह खुद को साबित नहीं कर पा रहे है। पिछले कुछ समय में तीनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, वे गेंद और बल्ले दोनों से ही अपना कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए है, ऐसे में कई लोगों का मानना था कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता था।
3. हर्षित राणा
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा का है, इस सीजन राणा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लिए हैं। कई मौकों पर वह काफी महंगे साबित हुए है। ऐसे में टी, 20 वर्ल्ड कप टीम (Team) में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका मिल सकता था।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन को SMAT में धमाकेदार प्रदर्शन का BCCI ने दिया तोहफा, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
