Posted inक्रिकेट

टी20 फॉर्मेट में खेलने के हकदार नहीं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी गंभीर देते हैं मौका

T20-Format-Mein-Khelne-Ke-Hakdar-Nhi-Ye-3-Khiladi-Phir-Bhi-Gambhir-Dete-H-Mauka
t20-format-mein-khelne-ke-hakdar-nhi-ye-3-khiladi-phir-bhi-gambhir-dete-h-mauka

T20 Format: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। दोनों देशों के बीच खेला गया पहला टी20 मुकाबला भारतीय टीम ने 101 रन से जीता, जबकि दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 51 रन से अपने नाम किया। इस श्रृंखला के लिए टीम में कई अहम खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है , जो टी20 फॉर्मेट (T20 Format)  में खेलने के हकदार नहीं है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें फिर भी मौका देते है। तो आइए जानते है कौन है वो 3 खिलाड़ी……

T20 Format में खेलने के हकदार नहीं ये 3 खिलाड़ी

T20 Format
T20 Format

1. शुभमन गिल

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल का है, गिल एक बेहतरीन बल्लेबाज है, लेकिन उनका हालिया टी20 फॉर्म उतना प्रभावशाली नहीं रहा है। वह लगातार इस फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे है, जिसके कारण टी20 टीम (T20 Format)  में उनकी जगह को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है। इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें शीर्ष क्रम में खेलने का मौका दे रहे है, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गंभीर गिल को फ्यूचर का लीडर मान रहे है, और यही वजह है कि वह उनपर लगातार भरोसा जता रहे है।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के बाद कौन संभालेगा Rajasthan Royals की कप्तानी? 3 दावेदारों के नाम आए सामने 

2. वाशिंगटन सुंदर

इस लिस्ट में दूसरा नाम युवा स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का है, सुंदर एक प्रभावशाली ऑलराउंडर है, लेकिन टी20 फॉर्मेट (T20 Format) में पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन साधारण रहा है। आपको बता दें, सुंदर ने अब तक भारत के लिए 57 टी20मैच में 51 विकेट लिए है और सिर्फ 254 बनाए, उनका फॉर्म साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में साधारण रहा। इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम में बार बार मौका दे रहे है।

3. हर्षित राणा

इस लिस्ट तीसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी हर्षित राणा का है, राणा गौतम गंभीर के चहेते माने जाते है, और उन्हें टी20 फॉर्मेट (T20 Format) में अक्सर मौके मिले है। लेकिन इस फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है, इसके बावजूद गौतम गंभीर उन्हें लगातार मौके देते है।

यह भी पढ़ें: ‘अंडरडॉग’ साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, IPL 2026 ऑक्शन में ले जाएंगे करोड़ों की रकम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...