T20 International: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी कि टी20 क्रिकेट में एक ओवर की चंद गेंदे भी गेम को पलटने का दम रखती है। लेकिन इस फॉर्मेट में ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई टीम 6 रनों पर ही सिमट गई हो, जी हां अपने बिल्कुल सही पढ़ा टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में यह कारनामा बांग्लादेश की टीम ने कर दिखाया है। बांग्लादेश की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को महज 6 रनों पर ढेर कर दिया है। तो आइए जानते है इस मैच के बारे में विस्तार से….
6 रन पर आउट हुई पूरी टीम

दरअसल हम जिस मैच की बात कर रहे है, वो बांग्लादेश और मालदीव महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 दिसंबर 2019 को पोखरा, नेपाल में खेले गए दक्षिण एशियाई खेलों के टी20 मैच (T20 International) में क्रिकेट की सुनिए ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड देखा। इस मैच में मालदीव को पूरी टीम महज 6 रन पर ऑल आउट हो गई। यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें: कोच गंभीर और चयनकर्ता अगरकर का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारत की उपकप्तानी
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मैच (T20 International) की शुरुआत बांग्लादेश टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ की, निगार सुल्ताना ने 65 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए, जबकि फरगाना होक ने भी शानदार शतक जड़ा है। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 255/2 का विधान स्कोर बनाया। इस विषम स्कोर के सामने मालदीव की टीम पूरी तरह असहाय नजर आई।
मालदीव की बल्लेबाजी पूरी तरह ढह गई। बांग्लादेश की गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को मात्र 6 रन पर ऑल और कर दिया। रितु मोनी ने 4 ओवर में केवल 1 रन देकर 3 विकेट झटके, सलमा खातून ने 3.1 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट लिए, पूजा चक्रवर्ती ने 1 ओवर में 1 विकेट लिया और नाहिदा अख्तर ने 1 ओवर में बिना कोई रन दिए 1 विकेट लिया। इस प्रदर्शन ने बांग्लादेश की गेंदबाजी की ताकत और सामूहिक संयम को दिखाया। मालदीव की टीम के कई बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए, और अंत में बांग्लादेश की टीम ने यह मुकाबला 249 रन से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4,4…… रणजी में पुजारा का प्रचंड विस्फोट! अकेले दम पर खेली 352 रन की पारी, चौके-छक्कों से मचाई तबाही
