Batsmen: टी20 क्रिकेट में हर दिन कुछ न कुछ नया होता है, लेकिन जो कारनामा हाल ही में एक बल्लेबाज (Batsmen) ने किया, उसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। इस बल्लेबाज ने टी20 मैच में इतिहास रचते हुए सिर्फ 72 गेंदों में 300 रनों की विस्फोटक पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस युवा बल्लेबाज की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत उनकी टीम ने अविश्वसनीय 416 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है। जो टी20 फॉर्मेट में किसी भी स्तर पर अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर माना जा रहा है।
टी20 इतिहास में नया कीर्तिमान, इस Batsmen ने बनाए 300 रन

दरअसल हम जिस बल्लेबाज (Batsmen) की बात कर रहे है, वो दिल्ली के युवा बल्लेबाज मोहित अहलावत है, जिन्होंने स्थानीय टी20 मैच में इतिहास रचते हुए सिर्फ 72 गेंदों में 300 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत उनकी टीम ने अविश्वसनीय 416 रन का स्कोर खड़ा कर दिया, जो टी20 प्रारूप में किसी भी स्तर पर अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दुनिया के 5 बौने क्रिकेटर, जिनकी हाईट है बच्चे से भी छोटी
तूफानी अंदाज में पारी का किया आगाज
दिल्ली में खेले गए इस स्थानीय टूर्नामेंट के मुकाबले में मोहित अहलावत (Batsmen) ने शुरुआत से ही अपने इरादे जता दिए थे। उन्होंने पहले कुछ ओवर संभलकर खेले, लेकिन इसके बाद ऐसा छक्कों का तूफान आया कि गेंदबाजों की हालत खराब हो गई। अहलावत ने अपनी पारी में 39 छक्के और 14 चौके लगाए। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में शतक, 45 गेंदों में दोहरा शतक और 72 गेंदों में तिहरा शतक पूरा कर सभी दर्शकों को दंग कर दिया।
टीम का स्कोर बना 416 रन
मोहित (Batsmen) की इस पारी के चलते उनकी टीम ने 20 ओवरों में 416/2 का विशाल स्कोर बनाया। यह स्कोर किसी भी प्रोफेशनल टी20 मुकाबले में आज तक दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि यह एक लोकल टूर्नामेंट का मैच था, लेकिन स्कोरबोर्ड और वीडियो फुटेज देखकर क्रिकेट जगत में चर्चा छिड़ गई कि यह पारी किसी इंटरनेशनल स्तर की बैटिंग से कम नहीं थी।
आधिकारिक रिकॉर्ड में शामिल नहीं
यह मैच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा मान्यता प्राप्त घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं था, इसलिए इसे आधिकारिक टी20 रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया। इसके बावजूद मोहित अहलावत (Batsmen) की यह पारी क्रिकेट इतिहास में सबसे विस्फोटक पारी मानी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय टी20 में अब तक सबसे बड़ा स्कोर नेपाल (314/3) के नाम है, जबकि किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर Aaron Finch (172) रहा है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ियां, विराट-रोहित नंबर-2 पर