AFG vs UGA: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का करवानां जोरों शोरों से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को दिन का पहला मुकाबला ग्रुप सी में अफगानिस्तान और युगांडा (AFG vs UGA) के बीच खेला गया। इस मैच को अफगानिस्तान ने एकतरफा अंदाज में 125 रन से अपने नाम किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183/5 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में युगांडा 16 ओवर में महज 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आइये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।
AFG vs UGA: अफगानिस्तान ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

गुयाना में खेले गए इस मुकाबले में युगांडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मगर उनका यह निर्णय सही नहीं बैठा। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 183 रन टांग दिए। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 154 रन की शानदार साझेदारी की।
ग़ुरबज ने 45 गेंदों पर 76 रन और जादरान ने 46 बॉल में 70 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 14 रन का योगदान दिया। दूसरी तरफ युगांडा के लिए कप्तान ब्रायन मसाबा और कॉस्मॉस क्यूटा को 2 – 2, जबकि अल्पेश रमजानी को 1 विकेट हासिल हुआ।
यह भी पढ़ें : घमंडी हैं जसप्रीत बुमराह, पसंद नहीं है दूसरे गेंदबाजों की मदद करना! खुद दे डाला ऐसा चौंकाने वाला बयान
AFG vs UGA: फ्लॉप रहे युगांडा की बल्लेबाजी

गेंदबाजी के बाद युगांडा बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रही। पारी के पहले ही ओवर में उनके 2 विकेट गिर गए। इस शुरूआती झटकों से टीम आखरी तक नहीं उबर पाई और 16 ओवर में सिर्फ 58 रन बनाकर सिमट गई। युगांडा के लिए सिर्फ 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पार रिआज़त अली शाह ने 11 (34) और रॉबिंसन ओबुया ने 14 (25) रन की पारी खेली।
अफगानिस्तान के लिए फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने फाइव विकेट हॉल लिया। उन्होंने 4 ओवर में महज 9 रन खर्च किए और 5 विकेट हासिल किए। उनके अलावा नवील उल हक़ और राशिद खान ने 2 – 2 विकेट एवं मुजीब उर रहमान को 1 विकेट हासिल हुआ।
यह भी पढ़ें : फैंस के लिए आई बुरी खबर, बड़ी बीमारी से ग्रसित हुए एमएस धोनी, इलाज के लिए जाएंगे लंदन