T20 World Cup 2024: This Fast Bowler Of Pakistani Origin Wants To Dismiss This Batsman Of Team India.

Team India : टी20 विश्व कप 2024 में भारत और यूएसए की टीम आज 12 जून को आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच को जितने वाली टीम ग्रुप-ए से सुपर-8 में क्वालिफ़ाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बेहतरीन फार्म में नजर आ रही है,ऐसे में टीम इंडिया का मैच में पलड़ा भारी माना जा रहा है। इस दौरान यूएसए की टीम में शामिल पाकिस्तान मूल का तेज गेंदबाज भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी को आउट करने कर  भारत को मुश्किल में डालने के इरादे से उतरेगा।

Team India के इस खिलाड़ी को आउट करना चाहता ये गेंदबाज

रोहित शर्मा नहीं बल्कि भारत के इस खिलाड़ी से चिढ़ता है ये पाकिस्तानी गेंदबाज, हर मैच में खुद करना चाहता है आउट

भारत और अमेरिका (IND vs USA) के बीच टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेल जाने वाले मुकाबले में यूएसए की टीम में पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज अली खान शामिल है। जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था लेकिन 2010 में परिवार के साथ यूएसए आ गए। उसके बाद उन्होंने यूएसए में क्रिकेट खेलना शुरू किया और टीम में चयनित हुए। पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज अली खान (Ali Khan) की इच्छा है की वह भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को आउट कर भारतीय फैंस के बीच सनसनी मचा दे।

यह भी पढ़ें : सोनाक्षी सिन्हा ही नहीं, बल्कि प्यार के लिए ये 5 अभिनेत्रियां भी छोड़ चुकी हैं हिंन्दू धर्म, शादी कर बन चुकी है मुस्लिम

शानदार रहा है टी20 करियर

Ali Khan
Ali Khan

पाकिस्तानी के मूल के तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत और अमेरिका (IND vs USA) के बीच खेले जाने वालवे मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने होंगे। इस मैच में उनकी पूरी कोशिश होगी की वह टीम इंडिया के विरुद्ध बेहतरीन प्रदर्शन करें। अली खान का टी20 क्रिकेट में आँकड़े बेहद शानदार रहे है,उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11 विकेट हासिल किए है,इस दौरान 25 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

वहीं हम अमेरिकी तेज गेंदबाज अली खान (Ali Khan) के सम्पूर्ण टी20 करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 70 टी20 मैचों की 69 पारियों में 26.68 की गेंदबाजी औसत से कुल 75 विकेट हासिल किए है। इस दौरान 6 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। टी20 विश्व कप 2024 में इन्होंने 2 मैचों में 2 विकेट लिए है,टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों को यह परेशान कर सकते है।

यह भी पढ़ें : कनाडा को हराकर भी मुश्किल में पाकिस्तान, बचा सकता है सिर्फ कुदरत का निजाम, सुपर-8 की रेस में अब ये टीम आगे

"