T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे टीम इंडिया में जगह बनाने की जंग और भी दिलचस्प होती जा रही है। आगामी टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ता साफ कर चुके हैं कि बड़े नाम नहीं, बल्कि मौजूदा फॉर्म और टीम की जरूरत के आधार पर ही खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। ऐसे में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका नाम कभी टीम इंडिया की टी20 योजनाओं का अहम हिस्सा माना जाता था, लेकिन अब उनके खराब फॉर्म के चलते उनका वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। आइए जानते है ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में…..
T20 World Cup 2026 से बाहर हो सकते है यह 3 खिलाड़ी

1. शुभमन गिल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल का है, गिल को भारत के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिना जाता है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनकी निरंतरता सवालों के घेरे में रही है। पिछले कुछ समय में गिल न तो बड़े स्कोर बना पाए हैं और न ही उनका स्ट्राइक रेट टीम की आक्रामक रणनीति के अनुकूल रहा है। टी20 क्रिकेट में जहां पावरप्ले और डेथ ओवर्स में तेज रन जरूरी हैं, वहीं गिल कई बार धीमी शुरुआत के कारण आलोचनाओं का शिकार हुए। हाल ही में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में भी वह फ्लॉप साबित हुए है, इसी वजह से माना जा रहा है कि अगर उन्होंने जल्द ही दमदार प्रदर्शन नहीं किया, तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की रेस से वह बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा या ईशान किशन? करोड़ों की संपत्ति में कौन है आगे, लग्ज़री लाइफ देख उड़ जाएंगे होश
2. संजू सैमसन
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है, सैमसन का करियर हमेशा से ‘मौकों और चूकों’ की कहानी रहा है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह इंटरनेशनल टी20 में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। हालिया मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा है, जिससे टीम मैनेजमेंट का भरोसा डगमगाया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर टीम के पास ईशान किशन, जीतेश शर्मा समेत कई विकल्प मौजूद हैं और ऐसे में अगर सैमसन बड़े मैचों में रन बनाने में नाकाम रहे, तो उनका वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) सपना टूट सकता है।
3. तिलक वर्मा
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने छोटे से करियर में काफी प्रभावित किया है, लेकिन हालिया खराब फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय बन गया है। मिडिल ऑर्डर में स्थिरता देने वाले तिलक से टीम को बड़ी उम्मीदें हैं, मगर लगातार रन न बना पाना उनके खिलाफ जा सकता है। चयनकर्ता अब युवा खिलाड़ियों से भी निरंतर प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं और ऐसे में तिलक को खुद को साबित करना होगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए अभी से प्रैक्टिस में जुटे एमएस धोनी, 44 की उम्र में मैदान पर दिखाया जवानों वाला जोश
