T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आगाज 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है, जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी, जहां टीम अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी। इन सब के बीच भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी……
अभिषेक-संजू करेंगे ओपनिंग!

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, इसी के साथ प्लेइंग इलेवन की तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के हाथों हो सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने कई बार भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की प्लेइंग इलेवन में इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू विधवा के साथ हुई क्रूरता पर शिखर धवन का फूटा गुस्सा, बोले – ‘बर्दाश्त से बाहर……..’
नंबर 3,4 पर इन खिलाड़ियों को मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में नंबर तीन पर स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है, जिन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से स्क्वाड में अपनी जगह बनाई है। वहीं नंबर चार पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आ सकते है। नंबर पांच पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल खेलते नजर आ सकते है। जबकि नंबर छह पर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते है। इसके अलावा रिंकू सिंह को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारत की प्लेइंग इलेवन में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है, जबकि वरुण चक्रवर्ती की मुख्य स्पिनर के रूप में खिलाया जा सकता है। तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कंधों में होगी जहां अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा उनका साथ देंगे।
T20 World Cup 2026 के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि प्लेइंग XI को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।।
यह भी पढ़ें:5 खिलाड़ी जो 24 घंटे रहते थे नशे में चूर, एक ने मैदान में गिरते-पड़ते लगा दिया था शतक
