Posted inक्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड होगा ऐसा, तिलक, हार्दिक, दुबे, अक्षर, हर्षित, जितेश……

T20-World-Cup-2026-Ke-Liye-Team-India-Ka-Squard-Hua-Out

Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर है। 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की यह सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम के पास सिर्फ 10 मैच ही बचे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट लगभग तय स्क्वाड के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी बीच टीम के पूर्व कोच ने संभावित बदलावों और अंतिम चयन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। तो आइए जानते है टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कैसी हो सकती है भारतीय स्क्वाड….

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

Team India
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में  टी20 विश्व चैंपियन है और 2026 में अपना खिताब बचाने उतरेगी। स्क्वाड को लेकर पूर्व कोच अभिषेक नायर ने जिओस्टार पर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम (Team India) में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और वही खिलाड़ी वर्ल्ड कप तक खेलते नजर आएंगे। उनका मानना है कि अगर कोई चेंज हुआ तो केवल फिटनेस से जुड़ी समस्या आने की वजह से होगा। नायर का मानना है कि जो कॉम्बिनेशन लगातार खेल रहा है, उसे ही वर्ल्ड कप तक बरकरार रखना चाहिए, और यही टीम भारत के टाइटल डिफेंस की मजबूत दावेदार होगी।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली की जगह पक्की नहीं, लेकिन वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे हर्षित राणा? कोच गंभीर ने दिया बयान

रिंकू सिंह हुए बाहर

लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रहे स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को अचानक साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया। वही तेज गेंदबाजी में टीम सिर्फ तीन पेसर के साथ उतरेगी, जिनमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का नाम शामिल है। इसके अलावा स्पिन विभाग की बात करें तो कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल की जोड़ी मजबूत है। इसके अलावा पूर्व कोच का मानना है कि बल्लेबाजी क्रम में भी कोई बड़े बदलवा की झलक नहीं दिख रही है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Team India की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, जीतेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana और पलाश मुछाल की शादी हुई रद्द, स्टार खिलाड़ी ने खुद किया ऐलान 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...