Rohit Sharma: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे टीम इंडिया को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। इस बीच भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने क्रिकेट फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया हैं। रोहित ने इशारों-इशारों में उस खिलाड़ी की तारीफ की है, जिसे वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अहम और मैच का रुख पलटने वाला मानते हैं। रोहित के मुताबिक यह खिलाड़ी मुश्किल हालात में टीम को संभालने और बड़े मौकों पर जिम्मेदारी निभाने की पूरी काबिलियत रखता है।
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को बताया गेम चेंजर

दरअसल, भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उस खिलाड़ी पर खुलकर बात की है, जिसकी भूमिका आगामी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अहम होने वाली है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान रोहित ने हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का सबसे बड़ा गेम चेंजर बताया। हिटमैन का मानना है कि बड़े मुकाबलों में हार्दिक की मौजूदगी मैच का रुख बदल सकती है।
यह भी पढ़ें: अगर टीम इंडिया को जीतना है 2027 वर्ल्ड कप, इन 3 खिलाड़ियों की करनी होगी वनडे टीम से छुट्टी
इस वजह से लिया नाम
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा कि, “हार्दिक का किरदार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बहुत बड़ा और बेहद अहम रहेगा। जब टीम मुश्किल में होती है, तब वह बल्लेबाजी करने आते हैं और अगर हालात अच्छे हों, तब भी मैच को फिनिश करना जानते हैं। इसी वजह से हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे बड़े गेम चेंजर होंगे।”
Hardik 𝗖𝗟𝗨𝗧𝗖𝗛 Pandya! 🥶
How does @ImRo45 view @hardikpandya7’s role in #TeamIndia’s quest to repeat history? 🤔
Watch on Captain Rohit Sharma's Roadmap 👉 Launching on 21st JAN!
ICC Men's #T20WorldCup 2026 👉 Starts Feb 7 pic.twitter.com/4F6rK9v8Qp
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 20, 2026
ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
आपको बता दें कि दिसंबर 2025 में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया था। वह 1,000 से ज्यादा रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने, जबकि दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं जिन्होंने यह दुर्लभ डबल हासिल किया है।
हार्दिक 2,000 से अधिक T20I रन और 100 छक्के भी पूरे कर चुके हैं। वह भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद 100 या उससे ज्यादा T20I छक्के लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा दिसंबर 2025 में उन्होंने 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ T20I फिफ्टी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: T20 WC 2026 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, अभिषेक, संजू , ईशान, सूर्या, दुबे………
