Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने रही है। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले ही एक दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने का फैसला कर लिया है। आइए जानते आखिर किस दिन आखिरी बार मैदान पर उतरा ये खिलाड़ी…..
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने किया Retirement का फैसला

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने का ऐलान कर दिया है। 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाला एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट उनके शानदार करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साबित होगा। 39 वर्षीय ख्वाजा ने शुक्रवार सुबह आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस भावनात्मक फैसले की जानकारी दी, जिसने क्रिकेट जगत को भावुक कर दिया।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ODI सीरीज से ऋतुराज-यशस्वी ड्रॉप, टीम इंडिया में रिप्लेस करेंगे ये 2 खिलाड़ी
Retirement को लेकर कही ये बात
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। संन्यास की घोषणा के दौरान वह भावुक नजर आए, और उन्होंने अपने बचपन से जुड़ी यादें साझा की। स्टार खिलाड़ी ने बताया कि वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पास स्थित कुक रोड पर रहते थे। एक दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर को लाल रंग की फेरारी कार में जाते हुए देखा था। वही पल उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट बन गया।
उस्मान ख्वाजा ने आगे बताया कि सीमित संसाधनों वाले दो कमरों के छोटे से घर में रहने के बावजूद उन्होंने उसी दिन यह ठान लिया था कि एक दिन वे भी ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। उस एक झलक ने उनके भीतर सपनों को हकीकत में बदलने का जुनून भर दिया। मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास के दम पर उस्मान ख्वाजा ने न सिर्फ टेस्ट क्रिकेटर बनने का सपना पूरा किया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में भी अपनी जगह बनाई।
ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
39 वर्षीय उस्मान ख्वाजा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 87 टेस्ट मैचों की 157 पारियों में 43.39 की औसत से 6,206 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 28 अर्धशतक निकले, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 232 रन रहा। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 40 मैचों की 39 पारियों में 42 की औसत से 1,554 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में ख्वाजा ने 9 मैचों में कुल 241 रन बनाए।
Australian cricketer Usman Khawaja used his retirement speech to take aim at “right wing politicians” and their rhetoric on mass immigration and Islam, defending his views by appealing to inclusivity and pointing to his own background and mixed race family as an example. pic.twitter.com/IaesxmVUMB
— Australians vs. The Agenda (@ausvstheagenda) January 2, 2026
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से दूर विदेश में बाबर आजम का चला बल्ला, तूफानी बल्लेबाजी कर जड़ी फिफ्टी
