Posted inक्रिकेट

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका की बड़ी रणनीति, भारतीय दिग्गज कोच की टीम ने हुई एंट्री

T20 World Cup 2026 Se Pahle Srilanka Ki Badi Ranniti, Bhartiya Diggaj Coach Ki Team Ne Hui Entry
T20 World Cup 2026 se pahle srilanka ki badi ranniti, bhartiya diggaj coach ki team ne hui entry

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाले हैं और इससे पहले श्रीलंका ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। मेगा इवेंट से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए एक भारतीय दिग्गज कोच को अपने दल में शामिल किया है, जो भारत को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 जिताने में अहम भूमिका निभा चुका है। यह कदम श्रीलंका की रणनीति को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है।

T20 World Cup से पहले श्रीलंका की बड़ी रणनीति

T20 World Cup
T20 World Cup

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय दिग्गज विक्रम राठौड़ को टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राठौड़ 15 जनवरी से श्रीलंका टीम के साथ काम शुरू करेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 8 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद 12 फरवरी को ओमान, 16 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और 19 फरवरी को जिम्बाब्वे से मुकाबला होगा। वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगा। वहीं, प्रारंभिक टीम की कमान दासुन शनाका को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: तेंदुलकर परिवार में बजेगी शहनाई, जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे अर्जुन तेंदुलकर!

भारत को जितवाने में निभाई थी अहम भूमिका

आपको बता दें, साल 2024 में जब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 का खिताब जीता था, उस दौरान विक्रम राठौड़ भारतीय टीम के कोचिंग सेटअप का अहम हिस्सा थे और उन्होंने बैटिंग कोच की भूमिका निभाते हुए इस ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम के कोचिंग सेटअप का हिस्सा बनेंगे।

मलिंगा को भी कोचिंग सेटअप में किया शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की अहमियत को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोचिंग स्टाफ को और मजबूत करने की रणनीति अपनाई है। विक्रम राठौड़ को बैटिंग कोच नियुक्त करने से पहले बोर्ड ने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी कोचिंग सेटअप में शामिल किया था। मलिंगा को आगामी मेगा इवेंट के लिए 40 दिनों की अवधि तक तेज गेंदबाजी सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिलहाल श्रीलंका टीम के हेड कोच की भूमिका पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या निभा रहे हैं और मलिंगा व राठौड़ के जुड़ने से टीम का कोचिंग ढांचा पहले से कहीं ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: 22 साल के RCB खिलाड़ी ने मैदान में मचाया तहलका, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर ठोका करियर का पहला टेस्ट शतक

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...