T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का रोमांच 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। टीम इंडिया अपने ही घर में खिताब डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी।हालांकि, चुनौती आसान नहीं होगी। इसी बीच अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने बड़ा दावा करते हुए उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जिन्हें वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का प्रबल दावेदार मानते हैं। तो आइए जानते है कौन है वो चार टीमें जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल में पहुंचने की मजबूत दावेदार मानी जा रही है।
राशिद खान ने की भविष्यवाणी

दरअसल, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने हाल ही में स्पोर्ट्स तक से बातचीत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनके मुताबिक भारत, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहेंगी। राशिद ने अफगानिस्तान के पिछले विश्व कप के प्रदर्शन का भी जिक्र किया, जहां टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, अंतिम चार के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान का खिताबी सपना तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग की 3 सबसे ज्यादा फेमस फ्रेंचाइजियां, RCB लिस्ट में टॉप पर
खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, टी-20 विश्व कप के इतिहास में अब तक कोई भी टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल नहीं हो सकी है, लेकिन इस बार भारतीय टीम का आत्मविश्वास और हालिया फॉर्म उम्मीदें बढ़ाने वाला है। पिछले एक साल में भारत ने इस फॉर्मेट में बेहद आक्रामक और संतुलित क्रिकेट खेली है।
बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी विस्फोटक पारियों से विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बना रहे हैं। वहीं, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका में टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो रहे हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा भारतीय टीम का बॉलिंग अटैक भी काफी संतुलित नजर आ रहा है, जिसमें अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि टीम इंडिया को इस बार खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
RASHID KHAN PREDICT SEMIFINALISTS IN THIS T20 WORLD CUP 2026: (Sports Tak).
– India.
– Afghanistan.
– South Africa.
– England. pic.twitter.com/aiDqjpQvbg— Tanuj (@ImTanujSingh) January 30, 2026
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित होगा ये खिलाड़ी, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में जिताएगा मैच
