T20 World Cup: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 की शुरुआत होने जा रही है। इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमें अपनी- अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच वर्ल्ड कप से पहले एक टीम के स्टार खिड़ी के घर से बेहद दुखद खबर सामने आई है। टूर्नामेंट से ठीक पहले उनके पिता का निधन हो गया, जो उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। इस दुखद खबर के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
T20 World Cup से पहले इस खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 की तैयारियों के बीच अफगानिस्तान के 19 वर्षीय स्पिनर अल्लाह गजनफर के परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनके पिता का आकस्मिक निधन हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के ज़रिए दी। इस खबर ने न केवल उनके परिवार को शोक में डुबो दिया है बल्कि क्रिकेट जगत में भी संवेदनाओं की लहर फैल गई है।
यह भी पढ़ें: भारत में खेलता है यह खिलाड़ी, लेकिन विदेश में ले जाता है सारा पैसा
रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल
आपको बता दें, युवा स्पिनर गजनफर को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 के लिए अफगानिस्तान की मुख्य टीम में चयनित नहीं, बल्कि रिज़र्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। इसका मतलब यह है कि अगर मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या अचानक बाहर हो जाता है तो उन्हें मौका मिल सकता है। हालांकि यह अवसर आईसीसी नियमों के अनुसार तब तक सीमित रहेगा जब तक मुख्य स्क्वॉड में बदलाव की अनुमति मिलती है।
कुछ ऐसा है क्रिकेट करियर
19 वर्षीय अफगानिस्तानी गेंदबाज अल्लाह गजनफर के क्रिकेट करियर की बात करें तो, वह अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही कदम रख चुके हैं। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, आपको बता दें, गजनफर भारत के लिए 1 टेस्ट, 14 वनडे, और 5 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है। इसके अलावा वे दुनियाभर की कई क्रिकेट लीग खेल चुके है।
إِنَّا لِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ
AM Ghazanfar has lost his beloved father.
May Allah give strength, patience, and peace to Ghazanfar and his entire family during this unimaginably difficult time. Our prayers are with you. pic.twitter.com/ftDV9eUzt8
— Mumtaz Mirani (@Mumtaz_talk) January 25, 2026
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, मैच विनर खिलाड़ी होगा बाहर!
