Bangladesh: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सरकार के फैसले के बाद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। भारत में मैच खेलने से इनकार और आईसीसी द्वारा श्रीलंका में मैच शिफ्ट करने की मांग खारिज किए जाने के चलते बांग्लादेश (Bangladesh) अब आगामी विश्व कप से बाहर हो गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हुआ Bangladesh!

दरअसल, बांग्लादेश (Bangladesh) ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज में कहा कि, “आईसीसी ने हमारे मैचों को भारत से बाहर आयोजित करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हमें क्रिकेट के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता है, क्योंकि खेल की लोकप्रियता लगातार गिर रही है और करीब 20 करोड़ लोग इससे अलग-थलग पड़ रहे हैं। अगर क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने के बावजूद हमारा देश उस मंच पर हिस्सा नहीं ले पाता, तो यह आईसीसी के लिए एक बड़ी विफलता होगी।
यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी को IPL मैचों की मंजूरी, फिर भी क्यों घरेलू मुकाबलों से कतरा रही RCB?
भारत में विश्व कप खेलने स्वीकार नहीं
बांग्लादेश (Bangladesh) ने अपनी प्रेस रिलीज में आगे कहा कि, हम टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं और इस मुद्दे पर आईसीसी से बातचीत जारी रखेंगे, लेकिन भारत में विश्व कप खेलने का विकल्प हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, क्योंकि बैठक में लिए गए फैसले चौंकाने वाले थे। मुस्तफिजुर का मामला अकेला नहीं है, बल्कि इसमें शामिल अधिकांश फैसले भारत के प्रभाव में लिए गए हैं।”
क्या है पूरा विवाद?
भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर करने का निर्देश केकेआर को दिया था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। मुस्ताफिजुर को बाहर किए जाने से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड नाराज़ हो गया और इसी के बाद बांग्लादेश ने भारत में टी-20 वर्ल्ड कप 2026 न खेलने का फैसला लिया।
हालांकि, 21 जनवरी को आईसीसी ने बांग्लादेश को साफ कर दिया था कि उसे तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही अपने सभी मुकाबले खेलने होंगे, अन्यथा टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ेगा। अब बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप न खेलने का अपना फैसला बरकरार रखते हुए भारत आने से साफ इनकार कर दिया है, जिसके चलते वह टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गया है।
🚨BANGLADESH FIRM IN THEIR STANCE🚨
The Bangladesh government's sports advisor has stated that they are not ready to change their stance.
"I think we did not get justice from ICC. Whether we play in the World Cup or not is entirely a government decision." pic.twitter.com/B4wiOVuapQ
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 22, 2026
यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 मैच के लिए सामने आई भारत की प्लेइंग XI, स्टार खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई टेंशन
