T20 World Cup Rishabh Pant Can Be Included In Team India, Sunil Gavaskar Revealed

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी को लेकर उनके फैंस काफी उत्सुक हैं. दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। पंत फिलहाल एनसीए में डॉक्टरों की देखरेख में हैं और ठीक हो रहे हैं। ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें कहा गया है कि पंत आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं. लेकिन एक भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Rishabh Pant को खेलना चाहिए T20 World Cup 2024

Rishabh Pant

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) इस साल जून में खेला जाना है. सभी टीमें इसकी तैयारी में जुट गई हैं. लेकिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. पंत के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि टीम में एक विकेटकीपर की जगह के लिए तीन खिलाड़ियों के बीच कम्पटीशन हो सकती है. उन्होंने कहा,

“मैं केएल राहुल को भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर देख रहा हूं. लेकिन उससे पहले मैं एक बात कहना चाहता हूं कि अगर ऋषभ पंत अपने एक पैर में फिट हैं तो उन्हें टीम में आना चाहिए, क्योंकि वह हर फॉर्मेट में गेम चेंजर हैं. अगर मैं चयनकर्ता हूं तो उनका नाम पहले रखूंगा, यह अच्छा होगा और इससे संतुलन भी बनेगा. अगर ऋषभ पंत टीम का हिस्सा हैं तो आपके पास उन्हें ओपनर या मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल करने का विकल्प होगा.”

Rishabh Pant की कब होगी वापसी

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वापसी कर सकते हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि वह आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों के बीच अच्छी रेस है. अब देखने वाली बात यह होगी कि अगर पंत टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो जाते हैं तो चयनकर्ता किसे टीम में मौका देंगे.

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी

"