T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अपने सभी मुकाबले भारत से बाहर कराने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने सिरे से खारिज कर दिया है। आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा है कि टूर्नामेंट तय शेड्यूल और मेजबानी के अनुसार ही खेला जाएगा और इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
ICC ने दिया सख्त जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को साफ तौर पर सूचित कर दिया है कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत के बाहर टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच कराने की मांग को स्वीकार नहीं किया जा सकता। आईसीसी का मानना है कि भारत में टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर किसी तरह की सुरक्षा चिंता नहीं है। ऐसे में बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आना ही होगा, अन्यथा उसे अंक गंवाने समेत कड़े परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस सख्त फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अगला कदम क्या उठाता है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका की 18 साल की लड़की को डेट करे रहे हैं कार्तिक आर्यन? साथ में वायरल हुई तस्वीरें
क्या कर सकता है बांग्लादेश?
अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपनी टीम को भारत न भेजने के फैसले पर कायम रहता है, तो उसे टी-20 वर्ल्ड कप से खुद को अलग करना पड़ सकता है। तय कार्यक्रम के मुताबिक बांग्लादेश को कोलकाता में तीन और मुंबई में एक मुकाबला खेलना है। ऐसे में टूर्नामेंट से दूरी बनाना टीम के लिए भारी नुकसान साबित हो सकता है। विशेषज्ञों की राय में बांग्लादेश के हित में यही होगा कि वह अपनी जिद छोड़कर भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले।
भारत के बाहर मैच की थी मांग
आपको बता दें, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम अपने लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज़ किए जाने के जवाब में उठाया। रहमान को आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्ताफिजुर को टीम से बाहर करने को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई सचिव देवाजित सैकिया ने इस फैसले की जानकारी संबंधित फ्रेंचाइज़ी को दी, जिसके बाद इस पूरे मामले पर आधिकारिक मीडिया बयान भी जारी किया गया।
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 इन 4 लेजेंड्स का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट, संन्यास की घोषणा कर सकते हैं
