Sri Lanka: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, जिसके लिए तमाम टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच, श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बड़ा फैसला लिया है, और भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच को अपने राष्ट्रीय टीम का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। यह नियुक्ति आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के पूरा होने तक लागू होगी, जो फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी के खेला जाना है।
Sri Lanka ने भारतीय टीम के पूर्व कोच को बनाया फील्डिंग कोच

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से पहले श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। आपको बता दें, बोर्ड ने भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को श्रीलंका क्रिकेट टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीधर आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप पूरा होने तक श्रीलंका क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें: मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते-खेलते यशस्वी जायसवाल को हुआ भयंकर पेट दर्द, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
भारतीय टीम को दे चुके है कोचिंग
आपको बता दें, आर. श्रीधर बीसीसीआई के लेवल 3 कोच रहे है और उन्होंने साल 2014 से 2021 तक भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बतौर फील्डिंग कोच काम किया था। जहां उन्होंने लगभग 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया को उत्कृष्ट फील्डिंग स्तर देने में योगदान दिया। उनके कार्यकाल में भारतीय टीम की फील्डिंग में काफी सुधार आया था।
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में निगरानी
हाल ही में आर. श्रीधर ने अफगानिस्तान टीम के साथ कंसल्टेंट कोच की भूमिका निभाई थी। जिसके बाद अब वह श्रीलंका (Sri Lanka) टीम के फील्डिंग में सुधार करने पर पूरा ध्यान लगाएंगे। इस दौरान वह पाकिस्तान और इंग्लैंड के आगामी दौरों में टीम के साथ मिलकर काम करेंगे, और इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की निगरानी करेंगे।
श्रीधर ने कही ये बात
श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट बोर्ड ने श्रीधर के बयान को जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि,“श्रीलंकाई खिलाड़ी हमेशा से स्वाभाविक प्रतिभा, जुझारूपन और सामूहिक भावना के लिए जाने जाते हैं। मेरी भूमिका किसी सिस्टम को थोपने की नहीं है, बल्कि ऐसा माहौल तैयार करने की है, जहां एथलेटिसिज्म, जागरूकता और मैदान पर गर्व स्वाभाविक रूप से विकसित हो सके।”
उन्होंने आगे कहा कि श्रीलंका की पारंपरिक ताकतें जैसे तेज़ हाथ, शानदार रिफ्लेक्स और निडर खेल भावना को और भी बेहतर बनाया जा सकता है, बशर्ते खिलाड़ियों के लिए वास्तविक मैच जैसी परिस्थितियों में सीखने का माहौल तैयार किया जाए।
🚨 Sri Lanka have appointed R Sridhar as their fielding coach until the end of next year's Men's T20 World Cup.
Sridhar was India's fielding coach for a long, successful tenure between 2014 and 2021 💪 pic.twitter.com/5mrd48Tkny
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 17, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2026: ऑक्शन के बाद सामने आई सभी 10 टीमों की प्लेइंग XI, देखें किस टीम का है सबसे ज्यादा मजबूत स्क्वाड
