टीवी इंडस्ट्री का सबसे पोपुलर शो ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ काफी लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो का हर किरदार लोगों के दिलों में एक अलग छाप बनाए बैठा है। शो के हर किरदार ने अपने एक्टिंग से लोगों को अपना दिवाना बना कर रखा है। इस मामले में बापू जी भी किसी से कम नहीं है। लेकिन आपको बता दें ‘Taarak Mehta’ में बापू जी का रोल करने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) रियल लाइफ में काफी जवान दिखते हैं, जिनकी तस्वीर देख एक पल के लिए आप भी उन्हें नहीं पहचान पाओगे। आइये आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट तस्वीरें।
‘Taarak Mehta’ के बापू जी रियल लाइफ में दिखते है काफी अलग
टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’) हर किसी का पसंदीदा शो है। इस शो के हर किरदार को लोगों का प्यार मिलता है। इसमें से एक हैं बापूजी यानी की चंपकलाल। बापूजी को भी लोग काफी पसंद करते है। चंपकलाल का किरदार निभाने वाले बापू जी (अमित भट्ट) भले ही शो में एक बुजुर्ग का किरदार निभा रहे हो, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी जवान है।
बेटे जेठालाल से 4 साल छोटे हैं बापू जी
बता दें Taarak Mehta शो में बापू जी यानी की अमित भट्ट गुजरात के रहने वाले है। उनका जन्म 19 अक्टूबर 1972 को गुजरात में ही हुआ। वह कई हिंदी सीरियल्स में काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली। अब अमित भट्ट की उम्र 48 साल है लेकिन सिर्फ 36 साल की उम्र में ही उन्होंने जेठालाल के पिताजी का रोल प्ले किया। रियल लाइफ में वो अपने ऑनस्क्रीन बेटे यानी ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी से उम्र में छोटे हैं लेकिन दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद हैं।
बिना ऑडिशन और साइन के मिला था किरदार
Taarak Mehta सीरियल में अमित भट्ट का बापू जी के किरदार आसानी से मिल गया था। दरअसल, अमित भट्ट को बिना कोई ऑडिशन के ही बापू जी के रोल के लिए सेलेक्ट कर लिया गया था और 13 सालों से वो यह किरदार निभा रहे हैं। वहीं एक इंटरव्यू में अमित भट्ट ने बताया था कि बापूजी किरदार के लिए उनका नाम प्रोड्यूसर को दिलीप जोशी ने सुझाया था। इसके बाद अमित भट्ट एक होटल में प्रोड्यूसर से मिले और उन्हें बापूजी के रोल के लिए साइन कर लिया गया।