Posted inक्रिकेट

तब्बू से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी बड़ी बहन, कभी चंकी पांडे की पिटाई कर बनी थीं सुपरवुमेन

तब्बू से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी बड़ी बहन, कभी चंकी पांडे की पिटाई कर बनी थीं सुपरवुमेन

बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई नाम हैं जो वक़्त के साथ गुमनामी के अंधेरे में खो गए. एक ज़माने में फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का चमकाने वाले ये स्टार्स अचानक लाइमलाइट से दूर हो गए. इसी लिस्ट में शामिल है बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तब्बू (Tabu) की बड़ी बहन फराह नाज़ (Farah Naaz), कई फिल्मों में काम करने के बावजूद फराह को उनकी बहन के जैसी कामयाबी नहीं मिल सकी. फराह का हुस्न उस दौरान चर्चा में रहता था. खूबसूरती के मामले में फराह अपनी बहन तब्बू से भी आगे थीं मगर फिल्मी दुनिया उन्हें अपना नहीं सकी.

80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में एक्टिव थीं फराह

तब्बू से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी बड़ी बहन, कभी चंकी पांडे की पिटाई कर बनी थीं सुपरवुमेन

फराह ने 80 और 90 के दशक में कई फिल्में की, इसमें यतीम, फासले, काला बाज़ार और हलचल जैसी फ़िल्में शामिल हैं. बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी फराह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकीं. क्या आपको पता है कि फराह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दारा सिंह की बहू भी रह चुकी हैं?

दारा सिंह के बेटे के साथ नहीं चली लंबी शादी

तब्बू से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी बड़ी बहन, कभी चंकी पांडे की पिटाई कर बनी थीं सुपरवुमेन

जी हां, एक्ट्रेस ने 1996 में दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह से शादी रचाई थी. इस शादी से दोनों को एक बेटा फतेह रंधवा हुआ था मगर यह रिश्ता कामयाब नहीं हो सका और फिर साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया.

दिलचस्प बात तो ये है कि बिंदु से तलाक लेने के बाद महज एक साल में ही फराह नाज़ ने एक्टर सुमित सहगल शादी भी रचा ली.

फारुख नाडियावाला को जड़ दिया था थप्पड़

तब्बू से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी बड़ी बहन, कभी चंकी पांडे की पिटाई कर बनी थीं सुपरवुमेन

साल 1988 में डायरेक्टर जे. पी. दत्ता (J. P. Dutta) की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था ‘यतीम’. इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और फरहा नाज़ (Farah Naaz) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ये फिल्म सुपरहिट रही, जिसकी खुशी में एक सक्सेस पार्टी रखी गई जहां फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां पहुंची थीं. इस पार्टी में जे. पी. दत्ता के खास दोस्त और  प्रड्यूसर फारुख नाडियाडवाला भी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फारुख नाडियाडवाला ने थोड़ी शराब पी ली थी. फरहा को देखकर फारुख ने उन्हें ड्रिंग ऑफर की लेकर फरहा ने इंकार कर दिया जो फारुख को पसंद नहीं आया.

फरहा के बार-बार इंकार के बाद फारुख ने उनसे कहा कि- ‘अगर साड़ी की वजह से ड्रिंक नहीं कर रही हो तो साड़ी उतार दो’. फारुख की ये बात सुनकर फरहा को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने फारुख के मुंह पर ज़ोरदार तमाचा जड़ दिया और तुरंत पार्टी छोड़ कर वहां से चली गईं.

चंकी पांडे को दिखाया था वुमेन पॉवर

तब्बू से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी बड़ी बहन, कभी चंकी पांडे की पिटाई कर बनी थीं सुपरवुमेन

फराह नाज़ से जुड़ा एक किस्सा बेहद मशहूर है, कहा जाता है कि इन्होंने कसम वर्दी की नाम की फिल्म के सेट पर चंकी पांडे की धुनाई कर दी थी। उस दौर में इस खबर की पुष्टि तो नहीं हो सकी थी, लेकिन इसके बारे में कानाफूसी अवश्य हुआ करती थी। एक बार इंटरव्यू में फराह ने खुद इस बारे में बात की थी, उन्होंने बताया था कि चंकी पांडे हमेशा उन्हें आई एम द मैन बोलकर उनकी तरफ भद्दे इशारे किया करते थे l लेकिन उन्होंने चक्की पांडे को वूमेन पावर का एहसास कराया।