Talented-Players-Will-Remain-Unsold-In-Ipl-2026-Ms-Dhoni-Ruined-Their-Career-In-His-Youth

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 38वें मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. आईपीएल 2025 में एक ऐसा मोड़ आया जिसने सभी को चौंका दिया.

आइए आपको आगे बताते हैं कि धोनी ने जवानी में किस क्रिकेटर का करियर बर्बाद कर दिया.

इस खिलाड़ी का MS Dhoni ने बर्बाद किया जिंदगी

 Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

रुतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी के बीच का रिश्ता हमेशा से ही फैंस के लिए प्रेरणास्रोत रहा है. धोनी ने गायकवाड़ को कप्तान चुना, उन्हें आगे बढ़ने का पूरा मौका दिया, लेकिन इस सीजन कहानी पूरी तरह बदल गई. रुतुराज को आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर होना पड़ा क्योंकि उनकी कोहनी में गंभीर फ्रैक्चर हो गया था.

रुतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में टीम की कमान फिर से एमएस धोनी के हाथों में आ गई और इसके साथ ही कई बदलाव शुरू हो गए, जिनमें सबसे बड़ा बदलाव ओपनिंग स्लॉट के लिए एक नया चेहरा शेख राशिद का आना था.

Also Read… कौन हैं 17 साल के आयुष म्हात्रे? जिन्होंने धोनी की CSK के लिए डेब्यू कर हार्दिक-रोहित के आगे उड़ाया गर्दा

शेख राशिद ने छीन लिया मौका

Chennai Super Kings Batsman Sheikh Rashid
Chennai Super Kings Batsman Sheikh Rashid

लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शेख राशिद ने 27 रनों की शानदार पारी खेली थी और अब वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में फिर से ओपनिंग करेंगे. उनके आक्रामक अंदाज और आत्मविश्वास ने टीम प्रबंधन को प्रभावित किया है. अब ऐसा लग रहा है कि रुतुराज गायकवाड़ के पूरी तरह फिट होने के बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल हो सकता है.

क्या CSK में मिलेगा दुबारा मौका

रुतुराज गायकवाड़ के फैंस के लिए यह सबसे बड़ा झटका हो सकता है. जिस खिलाड़ी को कभी सीएसके का भविष्य माना जाता था, वह अब बेंच पर बैठेगा. अगर अंदरूनी खबरों की मानें तो धोनी अब गायकवाड़ को दोबारा मौका देने के पक्ष में नहीं हैं और उन्हें शेख राशिद में भविष्य नजर आ रहा है. ऐसे में गायकवाड़ को या तो टीम बदलनी होगी या फिर खुद को लंबे इंतजार के लिए तैयार करना होगा।

Also Read… गाने से होती है मौत! 100 लोगों की जान ले चुका ये सॉन्ग, अब फिर से 62 साल बाद हटा बैन