Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में आज हम आप को तारक के रियल लाइफ के असली पत्नी से मिलवाएंगे। जिसे देख उनकी तारीफे करेंगे।
टीवी का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को कौन नही देखता है। आज यह शो किसी के परिचय का मोहताज नहीं है। आज हर घर में देखा जाता है। वही इस शो के किरदार की बात करें तो दर्शकों को बेहद पसंद आते है। इस शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले अभिनेता शैलेश लोढ़ा का जन्म है ।
https://www.instagram.com/p/BSS9A0OA1zY/?utm_source=ig_em
मेहता जी अपने अभिनय से लोगों के दिल जीतने वाले की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में अक्सर बाते होती हैं। लेकिन उनकी पर्शनल लाइफ के बारे में शायद ही पता होगा। आज हम उनकी पर्शनल लाइफ की तरफ लेकर चलते हैं। आज उनकी रियल लाइफ की पत्नी से मिलवाएंगे।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के तारक मेहता जितना सुर्खियां में बने रहते हैं उतना ही उनकी पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। शैलेश लोढ़ा की पत्नी का नाम स्वाति लोढ़ा (Swati Lodha) है। अभिनय जगत से दूर स्वाति ने मैनेजमेंट में पीएचडी किया हुआ है।
मेहता साहब की पत्नी की खूबसूरती के बारे में बात करे तो वह बेहद खूबसूरत है। इंडियन ट्रडिशनल लुक में उनकी खूबसूरती बेहद हसीन लगती हैं मेहता साहब की पत्नी स्वाति अब तक कई किताबें भी लिख चुकी हैं। यह सोशल सर्विस पर हमेशा आगे रहती हैं।
बता दें कि शैलेश लोढ़ा और स्वाति को एक की बेटी भी है जो काफी क्यूट है. इसका नाम स्वरा है और वो भी लेखिका हैं.