International Cricket : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में शर्मनाक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक टीम मात्र 35 रनों पर सिमट गई। इस प्रदर्शन ने न केवल प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में बड़े मंच पर टीम की तैयारी और मानसिक दृढ़ता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए। जिस मुकाबले की उम्मीद एक प्रतिस्पर्धी मुकाबले की थी, वह एकतरफा हार में बदल गया….
International Cricket में महज 35 रन पर ढेर हुई यह टीम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब कोई टीम महज 35 रनों पर ढेर हो जाए तो यह काफी शर्मनाक होता है और खासकर यह टीम जब क्रिकेट के जन्मदाता देश की टीम हो तो यह चेहरे पर कालिख पुतने जैसा हो जाता है।
जी हां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड की। 1958 में इंग्लैंड महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में, जो 21-24 फरवरी 1958 में खेला गया था। इस International Cricket मैच में इंग्लिश टीम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, अपनी पहली पारी में मात्र 35 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लिश टीम की चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सकीं और 6 बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सकीं। इंग्लैंड की कप्तान मेरी डग्गन (Mary Duggan) ने सर्वाधिक 12 रन बनाए, जबकि रूथ वेस्टब्रूक (Ruth Westbrook) 5 रन बनाकर नाबाद रहीं।
यह भी पढ़ें-एशिया कप 2025 से शुभमन गिल आउट! टीम इंडिया को मिला 31 साल का नया उपकप्तान
ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 38 पर सिमटी, दूसरी पारी में संभली
इस मैच की खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भी पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में केवल 38 रनों पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बेट्टी विल्सन के नाम रहा, जिन्होंने 12 रन बनाए।
हालांकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरु किया और 9 विकेट पर 202 रन बनाकर पारी घोषित कर दी, बेट्टी विल्सन (Betty Wilson) ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 100 रन बनाए, जबकि ज्वास क्रिस्ट ने 26 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बावजूद मैच रहा ड्रॉ
इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में जहां केवल 35 रनों पर सिमट गई, वहीं दूसरी पारी में केवल 76 रन पर अपने 8 विकेट खो दिये, बावजूद इसके मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सेसिलिया रॉबिन्सन ने 22, शिर्ले ड्रिस्कॉल ने 24 रन बनाए।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम, खासकर उनका गेंदबाजी आक्रमण, लाजवाब था। बेट्टी विल्सन ने 10.3 ओवर में 4 मेडन सहित 7 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। मेलबर्न की पिच इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए एक बुरा सपना बन गई थी।
यह भी पढ़ें-कोच गंभीर को चुभते हैं ये 3 मैच विनर, फिर भी जिता सकते हैं एशिया कप 2025