Team-Announced-For-3-Odi-Series-Against-Sri-Lanka-Player-Who-Played-105-Matches-Becomes-Captain

Team: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला इंग्लिश टीम ने जीत लिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने इस श्रंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इन सब के बीच श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए टीम (Team) का ऐलान कर दिया है। इस श्रंखला के लिए टीम कि कमान 105 मैच खेलने वाले खिलाड़ी के हाथों सौंपी गई है।

श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान

Team
Team

दरअसल बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इन दिनों 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस श्रृंखला के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस श्रृंखला के लिए बांग्लादेश टीम (Team) की कमान युवा ऑलराउंडर के हाथों सौंपी गई है। श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम की कप्तानी मेहदी हसन मिराज करते नजर आयेंगे।

यह भी पढ़ें: 5 शतकों के बावजूद नहीं गली भारत की दाल, पहले टेस्ट में अग्रेजों ने चटाई 5 विकेट से धूल

इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में लिटन दास की वापसी हुई है। इसके अलावा मोहम्मद नईम की भी टीम (Team) में वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ी चोट से उबर चुके हैं। नईम लगभग दो साल से बांग्लादेश की टीम से दूर थे। लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है।

नईम ने बांग्लादेश के लिए आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। हालांकि इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 11 मैचों में 618 रन बनाए थे, जिसका इनाम उन्हें मिल गया।

कब शुरू होगी सीरीज?

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 जुलाई को होगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि आखिरी वनडे मैच 8 जुलाई को खेला जाना है। इसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि आखिरी टी-20 मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे Team

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद

यह भी पढ़े: ‘उसको खिलाना भारी पड़…..’ एक हार के बाद ही बौखलाए कप्तान शुभमन गिल, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...