Team-Announced-For-Champions-Trophy-2025

Champions Trophy 2025: अगले साल फरबरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन होना है। जिसके लिए आईसीसी ने साफ कर दिया है कि इस आगामी मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ही करेगा। लेकिन भारतीय टीम अपना मुकाबला पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में खेलेगी। इन सब के बीच एक टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें तीन खिलाड़ियों की सरप्राइजिंग एंट्री हुई है।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम का ऐलान

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, टीम ने जोस बटलर को कप्तानी सौंपी है। भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी 2025 से टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। जबकि फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है।

इसी के साथ इंग्लैंड की टीम में तीन खिलाड़ियों की सरप्राइजिंग एंट्री हुई है। इसमें पहला नाम जो रूट का है। रूट ने इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे नंबर 2023 में खेला था। लेकिन अब वे टीम में वापसी कर चुके हैं। उनके साथ-साथ जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन को भी मौका मिला है।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज, इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों ने दिखाया बाहर का रास्ता

इन दो खिलाड़ियों को भी मिला मौका

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए इंग्लैंड टीम ने महज 21 साल के जैकब बेथेल को मौका दिया है। हालांकि उनके पास अभी इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है। बेथेल ने मात्र 8 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 167 रन बनाए। इसके साथ ही 4 विकेट भी झटके है। अब वे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा हैं।

ओवरटन की बात करें तो वे 30 साल के हैं। उन्होंने अभी तक टीम के लिए सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके नाम 1 विकेट है। वे बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट , साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, 11 ऑलराउंडर्स को एक साथ मिलेगा मौका