Team-Announced-For-England-Tour-Legend-Who-Scored-10000-Runs-In-Test-Cricket-Also-Got-A-Chance

England Tour: भारतीय टीम को इसी साल इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां उन्हें 20 जून से अपने इंग्लैंड दौरे का आगाज करना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। किसी भी टीम के लिए इंग्लैंड का दौरा आसान नहीं रहता है, जिसमें सबसे ज्यादा टेस्ट उनके ओपनिंग बल्लेबाजों का होता है। इंग्लैंड में स्विंग करती हुए नई रेड बॉल को खेलना काफी मुश्किल काम हो जाता है जिसमें वहां मौसम भी कई बार बल्लेबाजों की मुश्किलों को और भी बढ़ा देता है। इन सब के बीच इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए एक टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दिग्गज को शामिल किया गया है। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…..

इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित हुई टीम

England Tour
England Tour

दरअसल इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है। वो सोनी स्पोर्ट्स इंग्लिश फीड पैनल की है। इस टीम में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर को मौका दिया गया है। आपको बता दें, इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सुनील गावस्कर इंग्लिश कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। जिसके अलावा पैनल में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, संजना गणेशन, हर्षा भोगले, मिचेल वैगन, मिचेल एथर्टन और दिग्गज पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: बीच हाईवे पर कार रोक नेता ने महिला से बनाए संबंध, VIDEO वायरल होने के बाद दर्ज हुई FIR

टेस्ट क्रिकेट में बनाए 10000 रन

आपको बता दें, साल 1987 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे उस टेस्ट मैच में दुनिया को 10000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज मिला था, जिसका नाम था सुनील गावस्कर लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर ने पाकिस्तानी गेंदबाज इजाज फाकिह की गेंद पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000वें रन की स्क्रिप्ट लिखी थी।

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर पैनल पर जगह पाने वाले सुनील गावस्कर ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 13214 रन बनाए है, जिसमें से 10122 रन टेस्ट क्रिकेट में है। वहीं वनडे में 3094 रन उनके नाम है। लेकिन, गावस्कर को दुनिया का पहला 10 हजारी बनाने वाले उस 1 रन के बाद 20 मिनट तक खेल रुकने की घटना को घटे अब सालों बीत चुके है।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह