Team-Caught-In-Fixing-Controversy-Amid-Ipl-2025-Bcci-Bans-Owner

IPL 2025: इस वक्त देखा जाए तो भारत में खेले जा रहे आईपीएल (IPL 2025) का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है जहां सभी टीम प्लेऑफ में आगे बढ़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी दौरान देखा जाए तो आईपीएल 2025 के बीच अब मैच फिक्सिंग विवाद ने एक अलग ही जोर पकड़ लिया है, जहां बीसीसीआई ने एक बहुत बड़ी कार्रवाई करते हुए मलिक पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

उन पर आरोप है कि फिक्सिंग के लिए उन्होंने प्लेयर से संपर्क किया था जिस कारण अब उनके खिलाफ एक बहुत बड़ी कार्यवाही की गई है.

IPL 2025 के बीच फिक्सिंग विवाद में फंसी है टीम

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच मुंबई टी-20 लीग फ्रेंचाइजी के पूर्व सह मालिक गुरमीत सिंह भामराह पर बीसीसीआई ने कडा़ एक्शन लेते हुए उन पर प्रतिबंध लगाया है. बीसीसीआई के लोकपाल रिटायर्ड जस्टिस अरुण मिश्रा ने यह कार्रवाई की है. मुंबई टी-20 लीग फ्रेंचाइजी के पूर्व सह मालिक पर यह आरोप है कि उन्होंने मुंबई टी-20 लीग के 2019 एडिशन के दौरान तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी और भाविन ठक्कर को मैच फिक्स करने का लालच दिया था.

हालांकि अभी बीसीसीआई द्वारा यह नहीं बताया गया है कि उन पर बैन कितने दिनों का होगा, लेकिन बीसीसीआई की एसीयू संहिता के अनुसार अनुच्छेद 2.1.1 या 2.1.2 या 2.1.3 या 2.1.4 के तहत किसी भी अपराध में कम से कम 5 साल और अधिकतम आजीवन बैन का होगा.

बीसीसीआई ने लिया बड़ा एक्शन

Ipl 2025

बीसीसीआई ने मालिक गुरमीत सिंह भामराह के ऊपर आरोप लगाते हुए यह बताया कि सोनू नाम के व्यक्ति ने उनके कहने पर मैच फिक्स करने के लिए भाविन ठक्कर से संपर्क किया था. दरअसल भामराह अब बंद हो चुकी जीटी-20 कनाडा से भी जुड़े थे और अब मुंबई टी-20 लीग का हिस्सा भी नहीं है, जिसे 2019 चरण के बाद कोविड के कारण निलंबन के बाद इस साल फिर से शुरू किया जा रहा है.

वह सोबो सुपर सोनिक्स के सह मालिक थे. आपको बता दे की टीम के मालिक पर कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब मुंबई टी-20 लीग को फिर से शुरू किया जा रहा है.

खिलाड़ी ने दिखाई ईमानदारी

साल 2019 में खेले गए मुंबई टी-20 लीग के सेमीफाइनल मैच के दौरान गुरप्रीत सिंह पर आरोप था कि वह एक खिलाड़ी को गुमराह कर मैच फिक्स करने की कोशिश कर रहे थे. यह मामला तब सामने आया जब वह खिलाड़ी ईमानदारी दिखाते हुए बीसीसीआई के पास पहुंच गया और उसने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई को यह सारी बात बताई जिसके बाद से जांच शुरू हुई. आपको बता दे की धवल कुलकर्णी ने 12 वनडे और 2 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

Read Also: बांग्लादेश ODI सीरीज से बाहर हुए रोहित-विराट, ये 2 खूंखार खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया में रिप्लेस