तिलक वर्मा बन सकते हैं कप्तान, ऐसा हो सकता है मध्यक्रम और ऑलराउंडर क्रम
सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाले तिलक वर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है. उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर चुनी गई टी20 टीम में भी जगह मिली है. लेकिन इस दौरे पर उन्हें मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में अगर इस मौका से वो चूकते हैं तो आयरलैंड दौरे पर उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आईपीएल 2023 में उन्होंने भी अपने बल्ले से जमकर प्रभावित किया था.
तिलक वर्मा के अलावा टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय दल में मध्यक्रम के तौर पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी मिल सकता है. वहीं संजू सौमसन टीम में वापसी कर सकते हैं. जबकि ऑलराउंडर के तौर पर रिंकू सिंह को पहली बार डेब्यू का मौका मिल सकता है. जिन्होंने 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर जमकर सुर्खियों बटोरी थी. इन दिनों देवधर ट्रॉफी 2023 में भी वो कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं शिवम दुबे भी इस दौरे पर जगह बना सकते हैं. जो गेंद और बल्ले से कहर बरपाने के लिए मशहूर हैं.