Team India: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पाँच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है, कि मैनेजमेंट इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका देगी। इन सब के बीच अब खबरें आ रही है कि इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों हो सकती है, वही उपकप्तानी कि भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल निभा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते है इंग्लैंड के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया (Team India) कि 17 सदस्यीय टीम…..
शुभमन गिल कप्तान, राहुल उपकप्तान

टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है। अब उनके बाद टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथ में जा सकती है। गिल इंग्लिश टीम के खिलाफ टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की बदौलत बदली 3 खिलाड़ियों की किस्मत, सालों से थे रिटायरमेंट के इंतजार में……8
जायसवाल, पंत……
भारतीय सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को रोहित शर्मा का बैकअप खिलाड़ी माना जा रहा था। पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा के साथ पारी की आगाज करते नजर आए थे। लेकिन अब हिटमैन के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह साई सुदर्शन को टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसी के साथ ही केएल राहुल को भी सलामी पोजिशन पर वापसी करते देखा जा सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड दौरे पर राहुल जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है, ऋषभ पंत,ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी को बल्लेबाज के तौर पर देखा जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड की मेजबानी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। ऐसे में वहां की तेज तर्रार पिचों पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर मौका दिया जा सकता है। इसी के साथ ही स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में मौका मिल सकता है। सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया था। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर टीम का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी यूनिट में शामिल किया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ Team India की 17 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
केएल राहुल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवीन्द्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय A टीम हुई फिक्स, अभिमन्यु ईश्वरन कप्तान, करूण नायर और कोटियन को मिली जगह