Team India : इन दिनों शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें लॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें सीरीज के पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 जीत हासिल किया है। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में कांटे की लड़ाई देखने को मिल रही है। इस टेस्ट मैच के दौरान ही टीम इंडिया (Team India) के एक धाकड़ खिलाड़ी मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते है।
मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होगा Team India का यह खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के तीसरे मुकाबले के दौरान टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गेंद रोकने के लिए डाइव मारी, जिसके चलते उनके बाएं हाथ के इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई। इस वजह से उनकी जगह ध्रुव जूरेल भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई दिए। ऋषभ पंत ने इस मैच के दौरान भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन दूसरी पारी में फिर से ध्रुव जूरेल कीपिंग कर रहे है। इस दौरान यह कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मुकाबले में चोट के चलते बाहर हो सकते है।
बल्लेबाजी में किया कमाल

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे मुकाबलें में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 112 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली। चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए। हालांकि उनकी इस पारी का अंत बहुत ही दुखद रहा, जब सिंगल रन लेने की कोशिश में वह रन आउट हो गए।। अगर चोट के चलते वह मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होते है,तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है।
पूरी सीरीज में रहा है शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों कि शृंखला में टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया, जबकि दूसरे टेस्ट में दूसरे टेस्ट में 25 और 65 रन बनाए। वहीं तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 74 रन बनाकर टीम इंडिया को इंग्लैंड के बराबर स्कोर लेवल करने में बड़ी भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: इस एक्टर पर टुटा दुखों का पहाड़, अस्पताल में भर्ती हुआ बेटा, मां का रो – रोकर हुआ बुरा हाल