Team India

मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) में एक से बढ़कर एक ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टेस्ट फॉर्मेट में अपना कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं, इसके बावजूद भी उनके टैलेंट को नजर अंदाज कर मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों को मौका देती है जो इस फॉर्मेट के बिल्कुल भी लायक नहीं है. आज हम तीन ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जो केवल गौतम गंभीर की वजह से टेस्ट टीम में मौका पा रहे हैं.

Team India: शुभमन गिल

Team India

हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था जो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी भी करते हैं लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनके आंकड़े बिल्कुल भी अच्छे नहीं है जिस कारण उन्हें टीम में होना तो नहीं चाहिए लेकिन कप्तान और कोच के फेवरेट होने के कारण वह लगातार हर सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आते हैं जिस कारण अन्य सलामी बल्लेबाज के लिए मौके नहीं बन पा रहे हैं. इंग्लैंड के शामिल भी इनके शामिल होने की संभावना है.

रोहित शर्मा

Team India

रोहित शर्मा हमेशा अपनी खराब फार्म को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं. पहले ही इस वक्त खेले जा रहे हैं आईपीएल में उन्होंने अपनी फॉर्म हासिल कर ली है लेकिन उनके बल्लेबाजी में अभी भी और अनियमितता देखने को मिल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर रोहित शर्मा इस बार कमाल का खेल नहीं दिखा पाते हैं तो उन्हें न केवल कप्तानी छोड़नी होगी बल्कि इस फॉर्मेट को भी अलविदा कहना होगा. रोहित शर्मा ने अभी तक 67 टेस्ट मैच में 4301 रन बनाने का काम किया है जिनके आंकड़े उनकी टीम (Team India) में शामिल होने की इजाजत तो नहीं देखते फिर भी उन्हें मौके मिल रहे हैं.

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली जो टी-20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में सक्रिय है. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 130 टेस्ट मैच में 9230 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है. पिछले चार-पांच सालों से इस फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन में काफी ज्यादा गिरावट आई है. इसके बावजूद भी टीम में उन्हें लगातार मौके मिलते नजर आ रहे हैं और कोच गंभीर को उन पर हर बार भरोसा है.

Read Also: सोशल मीडिया पर फैली महेंद्र सिंह धोनी की मौत की अफवाह, अब सामने आई भ्रामक दावे की सच्चाई