Team India: इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) में काफी ज्यादा कंपटीशन चल रहा है जहां एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है, जिनके बीच टीम में मौका पाने के लिए कड़ी प्रतियोगिता हो रही है. इसी बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो भले ही घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बावजूद भी इन्हें नजरअंदाज होना पड़ता है. यही वजह है कि अब यह दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं.

Team India: पृथ्वी शाँ

Team India

काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शाँ ने अब बीसीसीआई की उम्मीद छोड़ दी है और दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है. दरअसल उनकी खराब फार्म को देखते हुए आईपीएल और घरेलू टीम से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है जहां माना जा रहा है कि पिछले अगस्त में घुटने की चोट से बाहर रहने के बाद काउंटी के साथ किए गए सौदे के तहत नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलने के लिए पृथ्वी शॉ यूके पहुंच चुके हैं.

अजिंक्य रहाणे

Team India

यह खिलाड़ी भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है. आखरी बार 2023 के कैरेबीआई दौरे के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेला था जिन्होंने भारत को कई मैच में ऐतिहासिक जीत दिलाई है. रहाणे ने लिसेस्टरशायर के लिए एक दिवसीय प्रतियोगिता में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. जुलाई के आखिरी सप्ताह में पहले मैच में उन्होंने नंबर चार पर बैटिंग करते हुए 60 गेंद में 81 रन बनाकर अपनी टीम के लिए एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था.

वेंकटेश अय्यर

Team India

इस खिलाड़ी को भी काफी लंबे समय से बीसीसीआई टीम इंडिया में मौका नहीं दे रही है, जिस कारण इन्होंने भी अब काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला लिया है जो लंकाशायर के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे. आपको बता दे की पिछले कई महीनो से इस खिलाड़ी को किसी भी टूर्नामेंट या सीरीज में बीसीसीआई मौका नहीं दे रही है जिस कारण लगातार नजरअंदाज होने की वजह से इन्होने अब दूसरे देश में जाकर खेलने का फैसला लेना पड़ा.

युजवेंद्र चहल

Team India

टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जो आखिरी बार 2023 में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे. माना जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता इस खिलाड़ी के प्रति जिस तरह का रवैया अपना रही है, वो बहुत जल्द ही दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. युजवेंद्र चहल नॉर्थम्पटनशायर के लिए इस बार कमाल दिखाते नजर आएंगे.

Read Also: न्यूजीलैंड टीम में शामिल हुआ भारतीय खिलाड़ी, हनुमान जी का है भक्त, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बनेगा आफत