Posted inक्रिकेट

Team India के इन 5 अनुभवी खिलाड़ियों के वनडे करियर पर गिरी गाज, कई सालों से सेलेक्टर्स कर रहे है नजरअंदाज

Team India

2. ईशांत शर्मा

Team India

सीनियर तेज़ गेंदबाज़ गेंदबाज ईशांत शर्मा ने करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरू की थी और उसी के अगले महीने ईशांत को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला, ईशांत अबतक 80 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें वो 115 विकेट चटकाने में सफल रहे हालांकि टी20 क्रिकेट में शर्मा इतने सफल नहीं रहे।

बता दें ईशांत शर्मा को आखिरी बार नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेलते हुए देखा गया था। उस मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। वहीं अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे के दौरान इशांत शर्मा का करियर दांव पर लगा था, जब उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए थे। नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के बाद ईशांत शर्मा को फिर कभी Team India में खेलने का मौका नहीं दिया गया।

Team India

ईशांत का वनडे करियर देखा जाए तो अच्छा कहा जा सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने इन्हें 2016 से एक भी वनडे मैच में खेलने का मौका नहीं दिया है। गौर करें तो ईशांत की गेंदबाजी में वह खूबी है कि वह किसी भी फॉर्मेट में खेलने में सक्षम हैं, ईशांत को टीम इंडिया अब टेस्ट क्रिकेट के लिए इस्तेमाल कर रही है जहां वह 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें 300 विकेट भी वो अपने नाम कर चुके हैं।