संन्यास लेने के 11 साल बाद भी नहीं टूट पाया Anil Kumble का ये रिकॉर्ड
संन्यास लेने के 11 साल बाद भी नहीं टूट पाया Anil Kumble का ये रिकॉर्ड

Anil Kumble: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां कई खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत के दम पर अपने हुनर का लोहा मनवाया है। तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने मौका मिलने के बाद भी टीम की नैय्या डूबाई है। वैसे तो अक्सर सुना जाता है कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते है, लेकिन ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने अपने करियर में ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया कि उनके संन्यास लेने के बाद भी उनका रिकॉर्ड आज भी इतिहास के पन्नों पर सुनहेरों अक्षरों से दर्ज है।

बता दें ये खिलाड़ी और कोई नहीं Team India के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले (Anil Kumble) ही है, जिन्हें संन्यास लिए हुए 11 साल बीत चुके है, लेकिन इनके करियर का एक रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूट पाया है। लिहाजा कई दिग्गजों ने इनके रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे और ये रिकॉर्ड आज भी उनके नाम दर्ज है। आइये बात करते है Anil Kumble के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में…

संन्यास के 11 सालों बाद भी नहीं टूट पाया Anil Kumble का ये रिकॉर्ड

संन्यास के 11 सालों बाद भी नहीं टूट पाया Anil Kumble का ये रिकॉर्ड
संन्यास के 11 सालों बाद भी नहीं टूट पाया Anil Kumble का ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम की तरफ से कई खिलाड़ियों को खेलते हुए तो आपने देखा ही होगा, लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जिन्हें टीम इंडिया के साथ ही अपना खूब नाम कमाया। बता दें कई रिकॉर्ड्स मैदान पर बनते और टूटते तो रहते है, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे आज तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। ये खिलाड़ी था अनिल कुंबले का नाम, जिन्होंने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया।

साल था 1999 और तारीख थी 7 फरवरी, जब भारतीय टीम के सामने थी पाकिस्तानी टीम जो कि उस दौर की दमदार टीम कह लाई जाती थी। और ये मुकाबला खेला जा रहा था दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान पर, जिसे अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। इसी मैदान पर 7 फरवरी 1999 को एक इतिहास रचा गया जब पाकिस्तान की टीम को भारत के एक ही गेंदबाज अनिल कुंबले ने ढेर कर दिया था। यही वजह है कि ये आज तक भारतीय टीम के लिए इतिहास है।  बता दें Anil Kumble भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान 956 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए जो आज भी एक अपने करियर के दौरान 956 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए जो आज भी एक भारतीय रिकॉर्ड के रूप में दर्ज है।

संन्यास लेने के 11 साल बाद भी नहीं टूट पाया Anil Kumble का ये रिकॉर्ड
संन्यास लेने के 11 साल बाद भी नहीं टूट पाया Anil Kumble का ये रिकॉर्ड

बता दें Anil Kumble क्रिकेट के चाहने वालों के लिए वो जुझारू नाम है जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर ब्रायन लारा जैसे दिग्गज का विकेट लिया। कुंबले ने टेस्ट की एक पारी की सभी 10 विकेट चटकाने  का ऐतिहासिक कारनामा भी किया। 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में खेले गए दिल्ली टेस्ट के दौरान उन्होंने यह अविश्वासिनीय कारनामा किया था। जिम लेकर के बाद सभी 10 विकेट चटकाने का कारनामा करने वाले कुंबले एकमात्र क्रिकेटर हैं।

ऐसा था अनिल कुंबले का खेल करियर

संन्यास लेने के 11 साल बाद भी नहीं टूट पाया Anil Kumble का ये रिकॉर्ड
संन्यास लेने के 11 साल बाद भी नहीं टूट पाया Anil Kumble का ये रिकॉर्ड

अपनी लेग स्पिन की बदौलत Anil Kumble  क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाजों को 18 सालों तक परेशान करते रहे। जहां टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने जहां 619 विकेट लिए वहीं वनडे में 337 विकेट लिए,  वहीं वनडे में 337 विकेट चटकाए। वहीं साल 2007 मे राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई तो ओवल टेस्ट के दौरान कुंबले ने 110 रन बनाए और पांच विकेट लेकर मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

"