Team India: वेस्टइंडीज की टीम साल 2026 में भारत का दौरा करेगी। जिसमें टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के साथ 5 टी 20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इन सब के बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर खबर आ रही है की वो इस सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। साथ ही इस सीरीज में मैनेजमेट के द्वारा युवा खिलाड़ी जैसे अर्जुन और शशांक को मौका दिया जा रहा है।
Team India की कमान संभालेंगे संजू सैमसन
भारतीय टीम के हालिया कप्तान रोहित शर्मा की उम्र बढ़ती जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है की वे जल्द ही वनडे से भी सन्यास का ऐलान कर सकते है। जिसके चलते बीसीसीआई को नए कप्तान की तलाश है। इन सब के बीच टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों सुर्खियों में है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सैमसन चर्चा के विषय बने हुए है। उन्होंने जोहान्सबर्ग में विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच में शतक जड़ दिया है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है की वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मैनेजमेट उनपर भरोसा जता सकता है। और टीम की कमान सौंप सकता है।
Team India में डेब्यू करेंगे अर्जुन, शशांक
टीम इंडिया (Team India) को वर्ष 2026 के सितंबर में अफगानिस्तान के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर 3 मैचों की सीरीज खेलनी है। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं के द्वारा पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज शशांक सिंह को भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। साथ ही सचिन तेंदुलकर के बेटे बाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को भी इस सीरीज में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।