Team India Announced For Adelaide Test
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन से कई बड़े नाम गायब हैं। मगर माना जा रहा है कि एडिलेड में खेले जाने वाले श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में वे एक्शन मोड में नजर आएंगे। आइये आपको बताते हैं कि अगले टेस्ट मैच में भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी –

एक साथ बाहर 7 दिग्गज

Team India
Ind Vs Nz

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड (Team India) के साथ नहीं जुड़ पाए। उन्हें हाल ही में बेटे के रूप में दूसरी संतान की प्राप्ति हुई है। इसके अलावा शुभमन गिल भी चोट के चलते पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं। मगर एडिलेड में खेले जाने वाले डे – नाईट टेस्ट के लिए इन दोनों खूंखार खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।

साथ ही आकाशदीप, सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन और रविंद्र जडेजा की भी प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिल सकती है। हालांकि, इनकी वापसी के चलते कई खिलाड़ियों को बाहर भी होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 से बाहर हुए देवदत्त पडिक्कल, अंतिम 4 मैचों में 29 टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

यह खिलाड़ी होंगे बाहर

Team India
Team India

रोहित शर्मा और शुभमन की वापसी के बाद केएल राहुल एवं देवदत्त पडीक्कल का बाहर होना तो लगभग तय है। मगर इनके अलावा हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज को भी ब्रेक दिया जा सकता है। वहीं, यशस्वी जायसवाल के स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ अभिमन्यु ईश्वरन पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में जितेश शर्मा को सरफराज खान रिप्लेस कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी –

ऐसी होगी Team India की प्लेइंग XI –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: 33 साल की उम्र में इस खिलाड़ी के मन में जागी देशभक्ति, अचानक अमेरिका छोड़ भारत के लिए खेलने का लिया फैसला

"