Team-India-Announced-For-Asia-Cup-2024
Team India

Asia Cup 2024: शुभमन गिल की अगुवाई में युवा भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने ज़िम्बाब्वे गई हुई है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम को जुलाई आखिर में श्रीलंका दौरे पर जाना है। दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कार्यक्रम भी काफी व्यस्त है। इस समय वे दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की मेजबानी कर रही हैं। इसके बाद उन्हें 19 जुलाई से एशिया कप 2024 (Asia Cup 2024) में हिस्सा लेना है। इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया।

बीसीसीआई ने घोषित की टीम

Team India
Team India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वीमेंस एशिया कप 2024 (Women’ Asia Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी श्रृंखला के 17 में से 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है। अमनजोत कौर और शबनम शकील को टीम में जगह नहीं मिल सकी। शबनम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल थी, लेकिन अब इस तेज गेंदबाज को ड्रॉप कर दिया गया है। अमनजोत और शबनम दोनों को प्रोटियाज टीम के खिलाफ एक भी मैच में मौका नहीं मिला।

हरमनप्रीत कौर बनी कप्तान

Team India
Team India

35 साल की हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। वहीं, स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी होंगी। इसके अलावा स्क्वाड में लगभग बाकि भी जाने पहचाने नाम हैं। 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड के अतिरिक्त श्वेता सेहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में टीम के साथ यात्रा करने के लिए चुना गया है। आइये आपको बताते हैं कि वीमेंस एशिया कप (Women’ Asia Cup 2024) के लिए भारत का स्क्वाड कैसा है –

Women’ Asia Cup 2024 के लिए टीम इंडिया –

Team India
Team India

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।

रिजर्व खिलाड़ी: श्वेता सेहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह।

Women’ Asia Cup 2024 में टीम इंडिया कार्यक्रम –

19 जुलाई – भारत बनाम पाकिस्तान
21 जुलाई – भारत बनाम यूएई
23 जुलाई – भारत बनाम नेपाल

"