Asia Cup 2025 : 9 सितंबर 2025 से शुरू होने वाली एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ताओ ने भारतीय टीम (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। यूएई में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के दल में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। साथ ही दिग्गज खिलाड़ी की लंबे समय के बाद टी20 फॉर्मेट के स्क्वाड में टीम इंडिया के वापसी हुई है।
एशिया कप 2025 में ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की अगुवाई

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टी20 फॉर्मेट के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी, जिसकी वजह से उनके एशिया कप खेलने पर संदेह बना हुआ था। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान ने फिटनेस टेस्ट पास करके आगामी टूर्नामेंट में अपनी उपलब्धता दिखाई। यह पहला मौका होगा जब सूर्यकुमार यादव मल्टीनेशन टूर्नामेंट में इंडियन क्रिकेट टीम का अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। धाकड़ खिलाड़ी ने इससे पहले 22 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है।
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुने गए भारतीय टीम के स्क्वाड में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की लंबे समय बाद वापसी हुई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतिम बार टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम का टी20 में प्रतिनिधित्व किया था।
वहीं शुभमन गिल अंतिम बार जुलाई 2024में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे, एशिया कप 2025 में वह टीम की उपकप्तानी भी करेंगे। जबकि जितेश शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में खेली गई शृंखला में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 में इन 3 खिलाड़ियों की नहीं बनती थी जगह, फिर भी गंभीर ने जिद्द में दी एंट्री
स्टार क्रिकेटरों को मिला मौका
9 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं टीम में युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है। आइए देखते है आगामी टूर्नामेंट में 15 सदस्यीय भारतीय दल में किन खिलाड़ियों को मौका मिल है।