Team India Announced For Australia Tour
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। फ़िलहाल रोहित एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मुकाबले में उन्हें 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब शेष दो मैचों में टीम इंडिया (Team India) ने वापसी की उमीदें हैं। मगर इसी बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी कुछ खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लग चुकी है।

बाहर हुए पंत – राहुल

Kl Rahul
Kl Rahul

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में केएल दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप हुए। ऐसे में कीवी टीम के खिलाफ शेष मुकाबलों और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें मौका मिलना काफी कठिन नजर आ रहा है। दूसरी तरफ धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट ने सभी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वे विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे। उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल ने दस्ताने संभाले।

यह भी पढ़ेंआखिरी टेस्ट मैच में संन्यास का ऐलान करेंगे केएल राहुल! फैंस को देंगे दिवाली का बड़ा झटका

शमी – हार्दिक की हुई वापसी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए मोहम्मद शमी लगभग एक साल के बाद खेल के मैदान में वापसी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। वे नेट्स पर फुल इंटेंसिटी से गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि वे कंगारुओं के खिलाफ श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) के लिए धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे।

इसके अलावा धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते रेड बॉल क्रिकेट को लम्बे समय से नजरअंदाज कर रहे हैं। मगर कथित रूप से गौतम गंभीर ने हार्दिक को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मना लिया है।

BGT 2024 के लिए Team India की संभावित स्क्वाड-

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

यह भी पढ़ेंपुणे टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 150 करोड़ फैंस का तोड़ देंगे दिल

"