Team India Announced For Border-Gavaskar Series
Team India

Team India: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसमें वे 1 – 0 से आगे है। इसके बाद रोहित एंड कंपनी को डब्ल्यूटीसी के वर्तमान चक्र में 8 टेस्ट मैच और खेलने हैं। इसमें से 3 टेस्ट उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ, जबकि शेष 5 ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलने हैं।

कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ी चुनौती रहने वाली है, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली जाएगी। आइये आपको बताते हैं की इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड कैसी होगी।

ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड

Team India
Team India

भारतीय स्क्वाड में पिछले कुछ समय से कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी को चोट नहीं लगती है, तो आगामी बॉर्डर – गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कोई बड़ा बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत और शुभमन गिल समेत सभी प्रमुख खिलाड़ी एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को रेड बॉल प्रारूप में वापसी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से WTC से बाहर होगी टीम इंडिया, गौतम गंभीर की बढ़ेगी टेंशन

हार्दिक – रहाणे का होगा कमबैक

Team India
Team India

गौरतलब है कि भारत (Team India) का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी लम्बा रहने वाला है। ऐसे में खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना काफी अधिक रहती है। ऐसा ही कुछ हमने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी देखा था। तब भारत के पास प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए भी 11 फिट खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में इस बाद चयनकर्ता सावधानी से टीम चुनेंगे, जिसमें कप्तान और टीम मैनेजमेंट के पास अजिंक्य रहाणे एवं हार्दिक पांड्या जैसे विकल्प भी उपलब्ध रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर के भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India Test
Team India Test

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें: सरफराज खान पर टूटा गमों का पहाड़, भाई मुशीर का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, जिंदगी मौत की लड़ रहा है जंग

"