Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है। हालांकि, पाकिस्तान में कुछ स्टेडियम के निर्माण में देरी की खबर भी सामने आ रही है। मगर इससे बीसीसीआई की तैयारियां प्रभावित नहीं हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया का चयन शुरू हो चुका है और 12 जनवरी तक स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा। इसी बीच सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
संजू – सूर्या को नहीं मिलेगा मौका
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को जगह नहीं मिल पाई है। आकाश ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद से खेले गए वाइट बॉल क्रिकेट के आधार पर अपनी टीम चुनी है। ऐसे में वनडे प्रारूप और विजय हजारे ट्रॉफी में फ्लॉप होने वाले सूर्या एवं कम मैच खेलने वाले संजू को मौका नहीं दिया गया है।
जायसवाल और ईशान को मिली जगह!
टेस्ट और टी20 प्रारूप में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को भी आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय स्क्वाड में चुना है। हालांकि, कम वनडे खेलने के बावजूद ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन से अधिक वरीयता दी गयी है। पिछली 15 पारियों में 620 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर भी आकाश चोपड़ा की स्क्वाड का हिस्सा हैं। केएल राहुल ने भी वर्ल्ड कप के बाद 56 की औसत से 560 रन बना लिए हैं और उनका चुना जाना भी स्वाभाविक है।
इन गेंदबाजों पर जताया भरोसा
47 साल के आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के कंधों पर डाली है। साथ ही उन्होंने जस्सी को इंग्लैंड दौरे से आराम देने पर भी जोर डाला। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह रही कि पूर्व खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या के रूप में एकमात्र सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर को टीम में चुना। स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।
आकाश चोपड़ा के अनुसार Champions Trophy के लिए भारत की स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा