Team India Announced For Champions Trophy 2025
Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर गहमा गहमी शुरू हो चुकी है। इस मेगा इवेंट का पहला मैच 19 फरवरी को खेले जाएगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को आयोजित होगा। इसमें हिस्सा लेने वाली लगभग सभी टीमों ने अपनी स्क्वाड घोषित कर दी है। मगर अब तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम फाइनल नहीं किये हैं। हालांकि, कई नए खिलाड़ी और कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की स्क्वाड में वापसी तय मानी जा रही है। ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारत की स्क्वाड कैसी होगी –

जायसवाल – शमी को मौका

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टी20 और टेस्ट प्रारूप में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी दिल जीता है। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए उन्हें टीम इंडिया में बतौर बैकअप सलामी बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा लम्बे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे मोहम्मद शमी भी अब फिट हो चुके हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी स्क्वाड में जगह दी गयी है।

यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम, कलर्स के मशहूर एक्टर का हुआ भयानक एक्सींडेट, पलभर में तोड़ा दम

बुमराह भी हुए फिट

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने मैच की आखिरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की। ऐसे में फैंस उनके लिए काफी चिंतित थे। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जस्सी पूरी तरह ठीक हैं और वे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के दौरान एक्शन मोड में नजर आएंगे। आइये आपको इस आगामी मेगा इवेंट के लिए भारत की पूरी संभावित स्क्वाड दिखाते हैं –

Champions Trophy के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं रिंकू सिंह, इस दलित लड़की से कर रहे हैं शादी