Team-India-Announced-For-England-Tour-25-Year-Old-Novice-Made-Captain-Rahul-Vice-Captain-Padikkal-Siraj-Pant

Team India: भारतीय टीम को इसी साल जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को लेकर अभी टीम इंडिया (Team India) का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन  मैनेजमेंट ने इस श्रृंखला को लेकर खिलाड़ियों को अब शॉर्ट लिस्ट करना शुरू कर दिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम की कमान 25 वर्षीय खिलाड़ी के हाथों सौंपी जा सकती है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल उपकप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

25 साल के नौसिखिया को बनाया गया कप्तान!

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद कप्तानी की रेस में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को लीड कर सकते है। 25 वर्षीय गिल के अंदर काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेल कर अपनी काबिलियत को दिखाने की क्षमता है। वही ओपनर के तौर पर केएल राहुल उनके साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे, जिनका साथ युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल देंगे।

यह भी पढ़ें: इंडिया में लगी विराट कोहली को रिप्लेस करने की होड़, रेस में सबसे आगे हैं ये 3 खूंखार खिलाड़ी

केएल राहुल होंगे उपकप्तान

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर ओपनर के साथ-साथ उप कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते है, राहुल ने अपने अब तक खेले गए 41 टेस्ट मैचो की 41 पारियों में 1601 रन बनाए है। उन्होंने टेस्ट करियर में नंबर एक से लेकर नंबर 6 तक बल्लेबाजी की है और उप कप्तान के रूप में भी उनकी दावेदारी मजबूत नजर आ रही है, जिनके होने से टीम इंडिया को बेहतरीन संतुलन मिलेगा। टीम की स्थिति को देखते हुए केएल राहुल किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते है। और यही वजह मानी जा रही है कि भारत को इस खिलाड़ी से काफी फायदा मिल सकता है।

पडीक्कल, सिराज, पंत…..

इंग्लैंड दौरे पर देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भारतीय (Team India) स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें, इन तीनों खिलाड़ियों के टेस्ट में शानदार आंकड़े है। यह खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से किसी भी मैच को पलटने का दम रखते है। हालांकि मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे में काफी महंगे साबित हुए थे। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता देखने पड़ा था। लेकिन अब उनके आईपीएल 2025 के प्रदर्शन को देख ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

इंग्लैंड दौरे के लिए Team India की संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए रुतुराज गायकवाड़ को बनाया गया टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान, जायसवाल – सरफराज समेत कई युवाओं को मिला मौका